आखिर क्यों भड़क उठे ग्रेनो प्राधिकरण में बैठक करने गए बायर्स , पढ़ें

ग्रेटर नोएडा : आज प्राधिकरण अधिकारीयों के व्यवहार से नाराज़ होकर बायर्स ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर पर प्रदर्शन किया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने कहा आज बायर्स टाइम फिक्स कर सीईओ से मिलने पहुचे थे। जिसमे बच्चे और महिलाएं भी शामिल थे। पहले पांच लोगों को मिलने की इजाजत दी गयी। काफी बहस के बाद महिलाओं को इजाजत दी गयी तो सीईओ अधिकारियों के साथ बैठक करने में मशगूल थे। उन्होंने अपनी मीटिंग के दौरान ही बायर्स को अपनी बात रखने की बात कही और किसी को बैठने के लिए गई। सभी बायर्स खड़े रहे जैसे वो मुजरिम हों। बायर्स उस समय भड़क उठे जब सीईओ ने बॉयर्स से कहा कि हमारे पास कोई जादू की छड़ी नही है जो घुमा देगे और समस्या का समाधान हो जाएगा, हम तो थर्ड पार्टी है हमसे आपने प्रोपर्टी नही खरीदी है,बिल्डर को बुलाकर बात की जाएगी, आपको तब बता दिया जाएग। जिसके बाद तो बायर्स भड़क गए। अनु खान ने बताया दरअसल एयर विल इंटेलसिटी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बॉयर्स जिनका अभी कही कही अभी काम शुरू भी नही हुआ है, और कॉस्मिक, अजनारा ली गार्डन, अम्रापाली ड्रीम वेली के बॉयर्स मीटिंग के लिए गए थे जिन बॉयर्स ने 95% पैसे देनेके बाद भी फ्लेट या दुकान नही मिल रही है बॉयर्स को आखिरी उम्मीद है प्राधिकरण पर लेकिन प्राधिकरण के अधिकारी जब बॉयर्स के साथ इस तरह का व्यवहार करेगेतो बॉयर्स कहाँ जाए, सभी बॉयर्स ने प्राधिकरण के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर विरोध दर्ज कराया ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सीईओ साहब ने बॉयर्स के साथ मुजरिमो जैसा व्यवहार किया है खड़े खड़े कही मीटिंग होती है हमारी बातो को सही से सुना नहीगया, हमने विनम्रता पूर्वक और इंतज़ार करने को कहा था, हमने सीईओ से यह तक कहा कि हमारे मुख्यमंत्री योगी जी फरियादी के सामने स्वयं खड़े हो जाते है औरफरियादी को बिठाकर तसल्ली से उसकी बात सुनते है लेकिन आप आए बॉयर्स की बेइज्जती कर रहे है जिसमें महिलाएं, बच्चे, वरिष्ट अधिकारी और उद्योग पति व आईटी कंम्पनी में काम करने वाले बॉयर्स है, हम मुख्यमंत्री से बिल्डर और प्राधिकरण में चल रही दोस्ती की शिकायत करेंगे बिल्डरो को अधिकारी अपने केबिन में ले जाकरबिठाते है लेकिन बॉयर्स को लाइन में लगाते है , इंतज़ार करने के लिए कोई जगह नही बनाई गई है, तीन लोग से ज्यादा मिल नही सकते फिर बिल्डर और प्राधिकरण मेंक्या अंतर रहा । विरोध दर्ज कराने में प्रमुख रूप से सुरेंद्र सिंह, डी०सी० मिश्रा, पुनीत राणा, आसिम खान, निरंजन सिंह ढींगरा, रुचिका सेठ, पूजा शर्मा, राजीव गोयल,पवन मित्तल, अवधेश सक्सेना आदि बॉयर्स रहे ।

यह भी देखे:-

ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
गौरव ए हिंद अवार्ड से सम्मानित हुआ ग्रेटर नोएडा का राहुल गुर्जर गौसेवक़ नरौली
G20 Summit In India : दिल्ली में सम्मेलन का हुआ शुभारंभ, जानें क्या रहेगा आज की बैठक का एजेंडा
हिंडन नदी बचाने के लिए चैनपाल प्रधान ने लिखा सीएम को पत्र
इलेक्रामा-2020 की शानदार शुरुआत - 1300 से अधिक प्रदर्शकों ने किया दुनिया को ऊर्जा देने वाले इनोवेशंस...
किसान सम्मान निधि : आज पीएम मोदी लाभार्थी किसानों को जारी करेंगे 9.75 करोड़
सूरजपुर व कासना कस्बों के दिन बहुरेंगे, बनेंगे मॉडर्न
पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी तो मैदानी इलाकों में बारिश, दिल्ली एनसीआर मे बढ़ेगी ठंड
खो-खो में सिटी हार्ट अकादमी स्कूल रहा तृतीय
1 ओपन चिल्ड्रंस डे कराटे कप 2021में गौतमबुद्ध नगर के बच्चे रहे अव्वल, झटके कई पदक
ग्रेनो प्राधिकरण की समीक्षा बैठक में औद्योगिक विकास मंत्री ने दिए निर्देश, तीन से ज्यादा किस्त डिफाॅ...
भाजपा के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भाजपा कार्यकर्त्ता
गौतमबुद्धनगर कोरोना अपडेट, पिछले 24 घण्टे में मील सर्वाधिक मरीज
हेल्थ एटीएम से झट से अपने स्वास्थ्य का ब्योरा जान सकेंगे ग्रेनोवासी
ग्रीन आर्च व महागुन मायवुड्स सोसाइटियों में भी थैला बैंक खुला
रोटरी क्लब ग्रेनो ने लगाया मिंडा सिल्का में ब्लड डोनेशन कैंप