ऑक्सफ़ोर्ड स्कूल के बच्चों ने झुग्गी के निर्धन बच्चों में मिठाई फल व कपड़ों का वितरण किया
ग्रेटर नोएडा : ऑक्सफोर्ड के स्कूल के बच्चों ने झुग्गी झोपड़ी में रह रहे गरीब और असहाय बच्चों को मिठाई फल और कपड़ों का वितरण किया। स्कूल के चेयरमैन राकेश भाटी और मैनेजिंग डायरेक्टर नूतन भाटी ने बताया कि इन बच्चों के लिए स्कूल के छात्रों ने हैंड मेड चीजें बनाकर के मेला लगाया उसमें उन्हीं सभी वस्तुओं को और सजावटी सामान को बेच करके जो भी पैसे एकत्रित किए उनके लिए इन बच्चों के लिए मिठाइयां कपड़े और फलों का वितरण किया गया स्कूल के चेयरमैन राकेश भाटी जी ने बताया की दीपावली मनाने का मतलब सबको खुशियां बांटने का मतलब होता है तो हमारे स्कूल के छात्र छात्राओं और अध्यापकों ने इन निर्धन बच्चों के लिए दिवाली मना करके खुशियां देने की कोशिश की है मैनेजिंग डायरेक्टर नूतन भाटी ने बताया हम सब अपने घरों में दीपावली मनाते हैं इस तरह के गरीब वर्ग के बच्चे त्योहारों को गरीबी के कारण नहीं मना पाते हैं तो यही इस तरह से हमने अपने स्कूल के छात्र छात्राओं को गरीब बच्चों के लिए एक कोशिश की है की दीपावली इन बच्चों के साथ मना करके एक भेदभाव खत्म किया जाए इन बच्चों को शिक्षा देने का कार्य माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट निरंतर कर रहा है तो स्कूल के चेयरमैन मैन राकेश भाटी जी और नूतन भाटी जी मैं अपनी इच्छा इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने की जाहिर की एक बहुत बड़ा संदेश है जिसके लिए ट्रस्ट ऑक्सफोर्ड ग्रीन पब्लिक स्कूल का बहुत-बहुत धन्यवाद किया और खुशियों में इन बच्चों को शामिल किया स्कूल के बच्चों ने भी उनके साथ दीपावली के शुभ अवसर पर इनके साथ रहकर के समय व्यतीत किया और मिठाई फलों और कपड़ों का वितरण किया।