जाट समाज का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न हुआ
ग्रेटर नोएडा : सेक्टर ओमेगा स्थित श्योरान इंटर्नैशनल स्कूल में जाट समाज ग्रेटर नॉएडा द्वारा दिवाली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया । समाज के अध्यक्ष श्री उदयवीर सिंह ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया । समारोह के मुख्य अतिथि श्री उदयभान सिंह , मंत्री उ.प्र., सूक्ष्म लघु उपक्रम व खादी ग्रामोद्योग ने उपस्तिथ जनसमूह को नमन करते हुए कहा कि जाट बिरादरी ने हमेशा देश की रक्षा और विकास में अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया है । समारोह के विशिष्ट अतिथि व मुख्य आकर्षण रहे अंतराष्ट्रीय कवि श्री दिनेश रघुवंशी जी ने देर रात तक अपनी कविताओं के माध्यम से समां बांधा । कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय जाट संसद के संयोजक रामावतार पलसानिया ने भी सभा को संबोधित किया। जाट समाज कार्यकारिणी ने पूरे विश्व में देश और जाट जाति का नाम रोशन करने वाले सिल्वर पदक विजेता पेराओलम्पियन प्रवीन कुमार व मनु अत्री को नेशनल गेम्स में रजत पदक जितने पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।अंत में सभा के सभापति श्री धर्मराज सिंह ने सभी को दीपोत्सव की सुभकामनाए देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।
का समापन किया।