कौन कर रहा है ग्रेनो की सड़कों पर बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़ ? पढ़ें पूरी खबर
ग्रेटर नोएडा : जिला प्रशासन द्वारा स्कूल बसों पर नकेल कसने के बावजूद लगता है स्कूल बस के ड्राइवर्स को किसी का डर नहीं है। ट्रैफिक नियमों को तोड़ना लगता है उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। आये दिनों हो रहे हादसों के बावजूद वो सबक नहीं ले रहे हैं। इसमें स्कूल की भी लापरवाही दिख रही है। उनके द्वारा अपने स्कूल ड्राइवर पर कोई मॉनिटरिंग नहीं है।
ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योंकि आज हमें एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी ने गलत दिशा से जा रही एक निजी स्कूल की बस का चित्र भेजा है। बस में बच्चे भी बैठे हैं। इसके बावजूद बस का चालक गलत दिशा पर बस को दौड़ा रहा है। हरेंद्र भाटी ने बताया बस के अंदर दो शिक्षिकाएं भी बैठी थी। लेकिन उन्होंने इसकी जहमत नहीं उठाई कि वो ड्राइवर को गलत दिशा में चलने पर टोंके। जब बस में मौजूद शिखकाओं से बात की तो उनने बस में पहला दिन होने का बहना कर अपना पल्ला झाड़ लिया।
बता दें डीएम बी.एन. सिंह ने अभी चंद दिनों पहले ही गौतमबुध विश्वविधायलय के सभागार में सारे स्कूलों के समस्त स्टाफ के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया था। इसके बावजूद बस ड्राइवर सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिस कारन बच्चों की जान जोखिम में है। स्कूल प्रशासन भी लापरवाह बना हुआ है।