एलन मस्क: दुनिया की भूख मिटाने को तैयार टेस्ला चीफ, मैं छह अरब डॉलर देने को तैयार -एलन मस्क
दुनिया से भुखमरी को मिटाने के लिए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति आगे आए हैं। टेस्ला चीफ एलन मस्क का कहना है कि अगर संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी यह साबित कर दें कि उनके छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिट सकती है, तो वह अपने शेयर बेचने के लिए तैयार हैं। इसको लेकर टेस्ला चीफ एलन मस्क ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि अगर डब्ल्यूएफपी इस ट्विटर थ्रेड पर यह बता दे किया छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख कैसे मिटेगी, तो मैं अभी टेस्ला का स्टॉक बेच दूंगा।
मस्क का दो प्रतिशत पैसा मिटा सकता है भूख
संयुक्त राष्ट्र के विश्व खाद्य कार्यक्रम के निदेशक डेविड बेस्ली ने एक साक्षात्कार में कहा था कि टेस्ला चीफ की कुल दौलत का केवल दो प्रतिशत पैसा दुनिया की भूख मिटा सकता है। उन्होंने कहा था कि एलन मस्क की दौलत 300 अरब डॉलर से ज्यादा है वहीं दूसरे स्थान पर जेफ बेजोस की सम्पत्ति है। वह 195 अरब डॉलर के मालिक हैं। ये दोनों दुनिया की भूख मिटा सकते हैं। उन्होंने कहा था कि एलन के पास अच्छा मौका है, वह केवल दो प्रतिशत यानी छह अरब डॉलर से दुनिया की भूख मिटा सकत हैं।
एलन मस्क बोले- कैसे खर्च करोगे रुपये
बेस्ली ने अपने इस बयान को ट्वविटर पर भी लिखा , जिसका जवाब देते हुए टेस्ला चीफ ने कहा कि वह अपनी दौलत का दो प्रतिशत यानी छह अरब डॉलर देने के लिए तैयार हैं। हालांकि, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को यह बताना होगा कि वे इस रकम को दुनिया की भूख मिटाने के लिए किस तरह खर्च करने वाले हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र को अपने खर्च को सार्वजनिक करना चाहिए, जिससे लोगों को पता चल सके कि पैसे कैसे खर्च किए जाते हैं।