नोएडा एबीवीपी ने बीएचयू प्रशासन का पुतला फूँका
नोएडा : बीएचयू में छात्राओं पर हुए लाठी चार्ज का मामला गर्माता जारा है। विरोध की चिंगारी नोएडा तक पहुँच चुकी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नोएडा महानगर के कार्यकर्ताओं ने छात्राओ पर लाठी चार्ज के विरोध में रोड पर मार्च निकाला और बीएचयू प्रशासन का पुतला फूंका। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से निवेदन किया है कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृति फिर किसी शैक्षणिक संस्थान में न हो इसके लिए कड़े कदम उठाये जाएँ।
इस मौके पर विभाग संयोजक गौरव सिंह, महानगर संयोजक सागर चौबे, महानगर प्रमुख TSVP रजनीश तिवारी, इकाई अध्यक्ष कृष्णा तोमर, प्रिन्स चौधरी, राहुल राजभर, अणजय, रवि शंकर समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।