PM Modi in Scotland: आज जलवायु परिवर्तन पर COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे पीएम मोदी
ग्लासगो, एएनआइ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूरोप दौरे का दूसरा पड़ाव शुरू हो गया है। पीएम मोदी ग्लासगो में अगले दो दिनों तक जलवायु परिवर्तन पर होने वाले COP26 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे। रोम में आयोजित हुए जी20 शिखर सम्मेलन में सिलसिलेवार बैठकों में शामिल होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्काटलैंड के ग्लासगो पहुंच गए हैं। इससे पहले पीएम मोदी तीन दिवसीय जी-20 दौरे पर थे।
पीएम मोदी यहां संयुक्त राष्ट्र के COP26 सम्मेलन में शामिल होंगे और इसके साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे। पीएम मोदी और बोरिस जॉनसन के बीच यह पहली फेस-टु-फेस मुलाकात होगी। इससे पहले ब्रिटेन के पीएम जानसन कोरोना महामारी की वजह से दो बार अपनी भारत यात्रा रद कर चुके हैं।
#WATCH | Glasgow, UK | Indian community sings 'Modi Hai Bharat Ka Gehna' during interaction with Prime Minister Narendra Modi after his arrival at the hotel. pic.twitter.com/Hq2y7bSWEd
— ANI (@ANI) October 31, 2021
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पीएम मोदी आज अपने दिन की शुरुआत स्काटलैंड में मौजूद कम्युनिटी लीडर्स और इंडोलाजिस्ट संग बैठक के साथ करेंगे। इसके बाद वह 26वें COP26 सम्मेलन के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह शिखर सम्मेलन को संबोधित भी करेंगे। सोमवार को दोपहर बाद के एक सत्र में भारत की जलवायु कार्रवाई योजना के बारे में राष्ट्रीय बयान जारी किया जाएगा।