अंडरवर्ल्ड से हैं नवाब मलिक के संबंध-देवेंद्र फडणवीस, खुद पर लगे आरोपों का दिया करारा जवाब
नई दिल्ली, एएनआइ। नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बेहद संगीन आरोप लगाए हैं। मलिक का आरोप है कि फडणवीस के संरक्षण में महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार किया जा रहा है। इस पर पलटवार करते हुए फडणवीस ने कहा है कि नवाब मलिक के अंडरवर्ल्ड से संबंध हैं।
फडणवीस ने कहा कि नवाब मलिक ने उनकी पत्नी अमृता और ड्रग्स तस्कर जयदीप राणा की जो तस्वीर शेयर की है वह चार साल पुरानी है। उन्होंने कहा कि जयदीप राणा से उनका और उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है।
Yesterday, Chairman of the National Scheduled Castes Commission &BJP's, Arun Haldar visited Sameer Wankhede's residence & him a clean chit. He should have conducted an investigation first & submitted a detailed report. We will complain about him to the President: Nawab Malik, NCP pic.twitter.com/oU1O8yDWL3
— ANI (@ANI) November 1, 2021
बता दें कि नवाब मलिक ने सोमवार सुबह कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें देवेंद्र फडणवीस और उनकी पत्नी अमृता फडणवीस नजर आ रही थीं। अलग-अलग फोटोज में दोनों के साथ एक शख्स दिखाई दे रहा है, जिसका नाम नवाब मलिक ने जयदीप राणा बताया है, जो एक ड्रग्स तस्कर है और फिलहाल जेल में है।