ग्रेटर नोएडा : गौर सिटी मे धूम धाम से बनाया गया दीवाली मेला
ग्रेटर नोएडा : गौर सिटी के जी सी 6 में बीती रात शनिवार को सोसाइटी के किड्स पार्क में दीवाली मेले की रौनक रही
सभी निवासियो के चेहरे पर खुशी थी कोरोना के चलते 2 साल बाद सोसाइटी में कोई बड़ा इवेंट हुआ
दीवाली मेले की शुरुआत हुई बच्चो के खेल से हुई
उसके बाद अतिथि और स्पांसर स्वागत ,स्टेज डांस परफॉर्मेंस, मैजिक शो, पुरुस्कार वितरण आदि कार्यकर्म रहे
आयोजक टीम के सदस्य अनिता प्रजापति और अमरजीत राठौर ने बताया कि काफी समय से कोरोना के चलते सोसाइटी में कोई प्रोग्राम नही हो पा रहा था
इसबार हमने दीवाली मेला करने की सोची जिससे सभी लोगो मे उत्साह और खुशी देखने वाली थी
विशिष्ट अथितियो में अजब सिंह ,नवीन भाटी, और सिद्धार्थ अग्रवाल आदि रहे
कार्यक्रम का आरंभ सीनियर सिटीजन आभा गुप्ता,आर डी.शर्मा ,राजीव टंडन, , द्वारा दीप जला कर किया गया
किडजी स्कूल के बच्चो और सोसाइटी के बच्चो और बड़ो ने रंगारंग नृत्य किये
मंच का संचालन तारिक़ सिद्दीक़ी अंजना और धीरज, ने किया
कार्यक्रम में प्रायोजक की भूमिका किडजी स्कूल ,और ससरस्वती पेस्ट कंट्रोल कंपनी ने निभाई
सभी अतिथियों और प्रायोजकों को भी सोसाइटी की तरफ से मोमेंटो देकर उनका सम्मानित किया गया
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को ट्राफी दी गयी साथ ही हमने अपने सभी सेक्युइरटी टीम के गार्ड्स और सुपर वाईसर और एस ओ को कोरोना काल में किये गए निडर सहयोग के लिए मैडल और ट्रॉफी से सम्माननित किया गया
मेले में विभिन्न प्रकार के फ़ूड और दीवाली डेकोरेशन के स्टाल लगाए गए
पार्क के गेट पर सैनिटाइजर स्थापित किया गया और लोगो से मास्क पहने रखने की अपील करि गयी
नाच ,गाना,झूले ,खेल सब चीज़ो से मेले की रौनक बढ़ी रही
कार्यक्रम में
रंजीत सिंह,सरोज शर्मा,अनिता प्रजापति,अमरजीत राठौर,अमित मान, अनिता अखरिया, सुजाता,अनिता सिंह,पूजा ,अंजना,धीरज आदि वालंटियर रहे