Aryan Khan Bail LIVE Updates: आर्यन खान कुछ ही देर में जेल सें होंगे बाहर
मुंबई, एएनआइ । अभिनेता शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान को जमानत पर रिहा किया जा रहा है। आर्थर रोड जेल बाक्स को आज सुबह 5.30 बजे खोला गया है। क्रूज ड्रग्स मामले में जेल के अधिकारियों को आज आर्यन खान के जमानत के कागजात भी मिल गए, जिसके साथ आज आर्यन को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। जेल के अधिकारियों को जमानत के कागजात भी मिल गए हैं।
आर्यन को गुरुवार को ही बाम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी। बीते दिन तय वक्त तक जेल प्रशासन के पास रिहाई के कागजात ना पहुंचने के कारण उन्हें रिहा नहीं किया जा सका था। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की रिहाई से पहले आर्थर रोड जेल के लिए बांद्रा में अपना घर (मन्नत) से निकल गए हैं। जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी की गई है। किसी भी वक्त आर्यन खान जेल से बाहर आ सकते हैं।
बता दें कि अभिनेत्री जूही चावला आर्यन खान की ओर से जमानती बनी हैं। उन्होंने ही कोर्ट में आर्यन की बेल से जुड़े कागजतों पर साइन किए। जूही चावला ने आर्यन की जमानत के लिए कल ही एक लाख रुपये का बांड भर दिया था, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी होने में ही देर हो चुकी थी।
नियम के तहत किसी को भी जमानत मिलने पर शाम के साढ़े 5 बजे के पहले ऑर्थर रोड जेल के बाहर लगे बॉक्स में जमानत पत्र डालना होता है। जिसके कुछ देर बाद जेल से कैदी को रिहा कर दिया जाता है। अगर इस वक्त के बाद कागजात डालने पर अगले दिन जमानत पेटी खोली जाती है और कैदी को रिहा किया जाता है। हालांकि, आर्यन खान को गुरुवार को ही बाम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई थी।