भारतीय हस्तशिल्प मेला दुनिया भर के खरीदारों को अपनी ओर कर रहा है आकर्षित

ग्रेटर नोएडा: सैयद शाहनवाज हुसैन, उद्योग मंत्री, बिहार सरकार। ने आज 52वें IHGF – दिल्ली मेला शरद ऋतु 2021 का दौरा किया
आईएचजीएफ-दिल्ली मेले के 52वें संस्करण ने दुनिया भर के विदेशी खरीदारों को आकर्षित किया

ग्रेटर नोएडा – 29 अक्टूबर 2021 – ईपीसीएच के महानिदेशक डॉ. राकेश कुमार ने बताया,”उत्तर पूर्वी हस्तशिल्प, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और दक्षिणी क्षेत्र के थीम मंडप और सामूहिक प्रदर्शनी, विदेशी खरीददार समुदाय के लिए प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। आईएचजीएफ दिल्ली फेयर शरद 2021, प्रदर्शनी के दूसरे दिन बड़ी संख्या में आए विदेशी खरीदारों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है.”
डॉ राकेश कुमार, महानिदेशक, ईपीसीएच ने सूचित किया, “कई कारीगरों ने अपने शिल्प उत्पादों को परिष्कृत करने और उसके बाद उद्यमियों और निर्यातकों में संक्रमण के अवसरों से लाभ उठाया है। इस तरह उद्योग और खरीदारों को भी भारत के दूर-दराज के शिल्प क्षेत्रों और गांवों के जमीनी कारीगरों के संसाधनों और कौशल से लाभ हुआ है। विश्व बाजारों में बढ़ने की क्षमता बढ़ी है.
डॉ. राकेश कुमार, महानिदेशक, ईपीसीएच ने आगे बताया कि श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार बिहार ने मेले का दौरा किया और ईपीसीएच को आईएचजीएफ दिल्ली मेला शरद ऋतु 2021 के साथ भौतिक मोड में लौटने पर बधाई दी। उन्होंने प्रदर्शकों से मुलाकात की और उनके उत्पादों की विस्तृत श्रृंखला की सराहना की।
श्री सैयद शाहनवाज हुसैन, माननीय उद्योग मंत्री, बिहार सरकार ने अपनी उपस्थिति से इस अवसर की शोभा बढ़ाई साथ ही हस्तशिल्प निर्यात के विकास के लिए ईपीसीएच का आभार व्यक्त किया. कोविड से संबंधित दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए आईएचजीएफ – दिल्ली मेला शरद ऋतु 2021 के आयोजन के लिए भी बधाई दी। माननीय मंत्री ने कहा कि यह मेला राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के हस्तशिल्प की सुंदरता को पहचान दिलाने में मदद करेगा।
डॉ कुमार ने आगे बताया कि माननीय मंत्री ने मेले में उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (यूएमएसएएस) द्वारा विषयगत प्रदर्शन का भी दौरा किया और लाइव शिल्प प्रदर्शन की सराहना की।
श्री राज के मल्होत्रा, अध्यक्ष, ईपीसीएच ने कहा,“खरीदारों ने पहले दो दिनों के दौरान अच्छी संख्या में मेले का दौरा किया और अपने नियमित और नए प्रदर्शकों के साथ ऑर्डर देने में रुचि साझा की। मेले के पहले संस्करण के माध्यम से कई को अपने आपूर्तिकर्ता मिल गए हैं। भारत की यात्रा करने वाले खरीदार अपनी सोर्सिंग के बारे में गंभीर हैं। जो लोग यात्रा नहीं कर सकते थे, उनके एजेंट और भारत के प्रतिनिधि उनकी ओर से प्रदर्शकों से मिलें, ”
श्री आर.के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक-ईपीसीएच ने कहा कि बिहार के हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान (यूएमएसएएस) ने पहली बार आईएचजीएफ दिल्ली मेला शरद ऋतु’2021 जैसे अंतर्राष्ट्रीय मेले में भाग लिया। EPCH ने IHGF दिल्ली मेले में भाग लेने हेतु नए उत्पाद विकास के लिए UMSAS का सहयोग किया है। स्टाल का मुख्य आकर्षण जीआई पंजीकृत शिल्प जैसे सुजनी क्राफ्ट, मधुबनी पेंटिंग, अप्लीक, सिक्की क्राफ्ट, मंजुसा पेंटिंग और भागलपुर सिल्क है।
ईपीसीएच देश से दुनिया के विभिन्न स्थानों में हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने और उच्च गुणवत्ता वाले हस्तशिल्प वस्तुओं और सेवाओं 2020-21 के एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता के रूप में विदेशों में भारत की छवि पेश करने के लिए एक नोडल एजेंसी है. चालू वित्त वर्ष के छह महीनों के दौरान अप्रैल से सितंबर, 2021-22 तक हस्तशिल्प का निर्यात रु. 15995.73 करोड़.

यह भी देखे:-

रेप पीड़िता से आरोपी को शादी के लिए नहीं कहा, CJI बोले- महिलाओं का सम्मान करता है कोर्ट, गलत रिपोर्ट...
ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो ने जरुरतमंदों को किये कंबल व कपड़े वितरण
माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय जुनेदपुर में पी.टी. एम. का आयोजन
किसान डरने वाला नहीं है : संयुक्त किसान अधिकार आन्दोलन
लॉकडाउन संकट : ग्रेटर नोएडा के सामाजिक कार्यकर्ताओं में सेवा का जज्बा काबिले तारीफ
यूपी में गेहूं खरीद नीति जारी,100 कुंतल गेहूँ बेचने पर नही कराना होगा ऑनलाइन सत्यापन
नोएडा-ग्रेनो के इन दुकानों का सरसों तेल, दूध -दही, पानी का नमूना फेल, प्रशासन ने ठोका जुर्माना
रेरा के बकाये की वसूली के लिए बकायेदार बिल्डरों पर कसा शिकंजा, 32 बिल्डरों की 315 करोड़ रुपए की संपत...
ITS के MBA छात्रों ने IITF 2024 की कार्यशाला में लिया भाग, व्यापार और उद्योग से जुड़े महत्वपूर्ण ज्ञ...
स्वर्ण नगरी के तीसरी बार निर्विरोध चुने गए आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राजेश भाटी
शारदा विश्वविद्यालय में पांच दिवसीय इंटरनेशनल ऑनलाइन फैकल्टी डवलपमेंट प्रोग्राम आयोजन
यूपी: सीएम योगी के सामने जनसंख्या नीति पेश , विकास के लिए आबादी नियंत्रण जरूरी - सीएम योगी
Whatsapp : 15 मई से 15 जून के बीच भारतीय अकाउंट पर लगाया बैन, बताई ये वजह
Corona: तीसरी लहर से लड़ने को Covaxin साबित होगी पक्‍का 'सुरक्षा कवच', Delta Variant के खिलाफ अचूक अ...
ग्रेनो के सभी शिक्षण संस्थान एवं अस्पताल लीज डीड की शर्त पर स्थानीय किसानों एवं गरीब लोगों का करें ...