यूपी चुनाव: जेवर में हुई रालोद प्रमुख जयंत चौधरी की जनसभा, सरकार बनने पर किसानों को देंगे ये लाभ
ग्रेटर नोएडा: आज नीमका जेवर गौतम बुध नगर में राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह की विशाल जनसभा हुई जिस का संचालन जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी एडवोकेट ने किया और सभा की अध्यक्षता सरपंच रामेश्वर भाटी ने की जिसमें चौधरी साहब ने किसानों बेरोजगारी महंगाई आदि मुद्दे पर चर्चा की और कहा कि यदि हमारी सरकार बनती है तो किसानों को 23 दिसंबर को एकमुश्त ₹12000 पर साल देगी किसानों को 300 यूनिट बिजली आवासीय फ्री देगी युवाओं को एक करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष देंगे जो प्रदेश में पद खाली हैं पहले 6 महीने में पद भरे जाएंगे और युवाओं की नौकरी में उम्र 22 से बढ़ाकर 28 की जाएगी एयरपोर्ट के किसान जो विस्थापित हुए हैं उनकी समस्याएं सबसे पहले हल् जाएंगे और कहां की पुलिस में जो बॉर्डर स्कीम है इसे समाप्त किया जाएगा प्रदेश पुलिस का ड्यूटी समय निर्धारित किया जाएगा भाजपा सरकार ने जो पेंशन खत्म की है उसके बहाली की जाएगी और कहा कि कृषि लघु उद्योगों को बढ़ावा दिया जाएगा
इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह राष्ट्रवाद यक्ष शाहिद सिद्दीकी जी पूर्व विधायक दिलनवाज पूर्व विधायक भगवती प्रसाद सूर्यवंशी जिला प्रभारी डॉ कुलदीप उज्जवल राममेहर गुर्जर तेजपाल सिंह इंद्रवीर सिंह एडवोकेट, वीरपाल मलिक निजी सहायक चौधरी जयंत सिंह अरुण चौधरी जिला अध्यक्ष बुलंदशहर चौधरी कालीचरण सिंह जिला अध्यक्ष अलीगढ़, गर्विता पूनिया क्षेत्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ गौतम बुध नगर प्रियंका अत्रि, जगपाल सिंह ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष ओमवीर सिंह पूर्व जिला पंचायत श्रीमती सविता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बुलंदशहर अजय चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष गाजियाबाद राजीव चौधरी पूर्व जिला अध्यक्ष बुलंदशहर अनु चौधरी पूर्व जिलाध्यक्ष बुलंदशहर डॉ उत्तम फिरोजपुर विकास चौधरी सारंगपुर चौधरी कल्याण सिंह भट्टे वाले सतवीर दीवान जी ओमपाल सूर्यवंशी गीता निगम अंजू मुस्कान जनार्दन भाटी मनोज चौधरी किशन सिंह चौहान राजेंद्र दीवानिया चौधरी हरवीर सिंह नवीन एडवोकेट सतपाल फौजी राम प्रकाश फौजी उत्कर्ष चौधरी मनवीर भाटी सतवीर गुर्जर नेता जी जगपाल भाटी सोनू भाटी सोनू सोनगढ़ सोनू डागर ओमवीर चौधरी हरकेश चौधरी सुभाष बजरंगी पवन मुरैना अनिल मुरैना मौजूद रहे।