मुगल काल से 2017 तक गायब थी यूपी की असली पहचान, भाजपा ने दिलाई वापस: अमित शाह
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को लखनऊ में यूपी के चुनावी मिशन का आह्वान कर दिया। उन्होंने हिंदुत्व, राष्ट्रवाद और विकास के मुद्दों को उठाते हुए विपक्ष पर चौतरफा हमला बोला औैर भाजपा कार्यकर्ताओं से जुटने की अपील की। अखिलेश यादव पर सीधा वार करते हुए अमित शाह ने कहा कि यह प्रदेश महात्मा बुद्ध की कर्मभूमि है। भगवान शिव की काशी की धरती है। लेकिन कई सालों से लोगों को यह अहसास नहीं होता था। मुगलों के शासन से लेकर 2017 तक ऐसा महसूस नहीं होता था। 2017 में जब भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार आई तो उसने यूपी को उसकी पहचान वापस दिलाई।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा ने यूपी को देश के प्रमुख राज्यों की कतार में लाने का काम किया है। बीजेपी ने यह साबित किया है कि सरकारें किसी परिवार के लिए नहीं बल्कि गरीब से गरीब व्यक्ति के कल्याण के लिए होती है। राज्य में भाजपा के चुनावी मुद्दों की टोन सेट करते हुए अमित शाह ने कहा कि बीते 5 सालों में जो लोग घर पहुंच गए थे, वे नए कपड़े पहनकर आ गए हैं कि हमारी सरकार बनेगी। मैं एक हिसाब अखिलेश जी से मांगना चाहता हूं कि आप 5 सालों में विदेश कितने दिन रहे। यूपी में कोरोना आया और बाढ़ आई तो आप कहां थे। इन लोगों ने शासन अपने लिए और परिवार के लिए किया। सोच बहुत बड़ी हो गई तो जाति के लिए कर दिया। लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार राज्य के दलित, महिला, पिछड़े और युवा समेत सभी के लिए चली है।