यूपी कैबिनेट के फैसले : दूसरे विभागों में भी मिल सकेगी मृतक आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति
कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले मृतक कार्मिकों के आश्रितों को मूल विभाग में पद रिक्त नहीं होने पर दूसरे विभागों में भी नियुक्ति मिल सकेगी। सरकार ने बृहस्पतिवार को मृतक आश्रितों को राहत देने के लिए नियमावली में संशोधन के प्रस्ताव को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दी।
जानकारी के मुताबिक कोरोना से जान गंवाने वाले करीब तीन सौ कार्मिकों के आश्रितों को अनुकंपा नौकरी दी जानी है। कुछ विभागों में समूह ग और घ में पद रिक्त नहीं होने के कारण मृतक आश्रितों को नियुक्ति देने में परेशानी सामने आ रही है। वहीं दूसरे विभागों में समूह ग और घ के पद पहले से रिक्त है।
इस समस्या को दूर करने के लिए कार्मिक विभाग ने आश्रितों को दूसरे विभागों में समूह ग और घ के रिक्त पदों पर नियुक्ति देने के लिए उत्तर प्रदेश सेवाकाल में मृत सरकारी सेवकों के आश्रितों की भर्ती नियमावली 1974 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट की मंजूरी के लिए भेजा था जिसे मंजूरी दे दी गई। अब जिस विभाग के कर्मचारी की मृत्यु हुई है यदि उस विभाग में समूह ग या घ में आश्रित की योग्यता के अनुसार रिक्त पद उपलब्ध नहीं है तो दूसरे विभाग में जहां पद रिक्त है वहां उन्हें अनुकंपा नियुक्ति दी जा सकेगी।
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश सरकार की ओर से अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को समूह ग के रिक्त पदों को भरने के लिए अधिचायन भेजा जा चुका है। लेकिन जितनी संख्या में रिक्त पदों पर अनुकंपा नियुक्ति की जाएगी भर्ती प्रस्ताव से उतने कम पद कम करा दिए जाएंगे। सरकार के इस निर्णय से महीनों से अनुकंपा नियुक्ति का इंतजार कर रहे आश्रितों की नियुक्ति का रास्ता साफ हो गया है।