Ghazipur & Tikri Border LIVE Updates: टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर शाम तक पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे बैरिकेड

नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर और दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेट हटाने के साथ सीमेंट गतिरोध को हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही बार्डर पर शुक्रवार शाम तक पूरी तरह से बैरिकेड और पक्के निर्माण का हटा दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कहने को अपना बैरिकेड हटा रही है फिर भी रास्ता खुलना संभव नहीं है, जब तक किसान पूरी तरह से यहां से हट नहीं जाते हैं। बता दें कि मेरठ एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर प्रदर्शनकारियों चेक पोस्ट भी लगाया हुआ है।

गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन स्थल दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर पर एक लेने खोलने के बाद अब दिल्ली पुलिस यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर भी ऐसा ही कर रही है। दिल्ली पुलिस के जवान शुक्रवार सुबह से ही गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेड हटवा रहे हैं। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर से बैरिकेज हटाए जाने की कार्रवाई करने की पुष्टि की है। कुछ समय बाद यहां पर बैरिकेड पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे। फिलहाल हम एनएच-9 को खोल रहे हैं, इसके बाद एनच-24 को भी खोला जाएगा। उधर, दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर पर भी रोहतक रोड के एक हिस्से को दिल्ली की ओर से साफ किया जा रहा है। टीकरी और गाजीपुर बार्डर से बैरिकेट हटाए जाने के बाद दिल्ली से यूपी और हरियाणा के बीच सफर करना आसान हो जाएगा।
यूपी गेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि यूपी गेट पर दिल्ली जाने वाली सभी लेन पर 28 नवंबर, 2020 से प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत यहां बैरिकेड लगाए थे। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार, टीकरी बार्डर पर हलचल के बाद यूपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि दिल्ली पुलिस ने ही यातायात बाधित कर रखा है। अब दिल्ली पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ जाने वाली लेन से जिस तरह से पत्थर हटाए जा रहे हैं और साफ-सफाई की जा रही है, उससे संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में यह रास्ता खोलकर पुलिस यातायात बहाल कर देगी। यह बार्डर 26 नवंबर, 2020 से बंद है, जब पंजाब से भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया था।

यह भी देखे:-

विधायक धीरेन्द्र सिंह ने जेवर विधानसभा के प्रत्येक गांव को भरपूर बिजली देने के लिए 220 केवी बिजली घ...
आईआईएमटी ने सीबीएससी बोर्ड की हाईस्‍कूल और बारहवीं के प्रतिभाशाली छात्रों को किया सम्‍मानित
महिलाऔं व बच्चों के सुरक्षा घेरे को मजबूत करना गौतमबुद्ध नगर पुलिस की पहली प्राथमिकता : पुलिस कमिश्न...
आई.टी.एस इंजीनियरिंग कॉलेज में दो दिवसीय योग शिविर का समापन
GBU विश्वविद्यालय और अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ ने शताब्दी वर्ष मनाने को साझा रूप से करने के लिए हा...
World Air Quality Report 2020: दुनिया के 30 सर्वाधिक प्रदूषित शहरों में से 22 भारत में, जानिए दिल्ली...
कल 20 अगस्त को कलेक्ट्रेट सूरजपुर आधार कार्ड मेले का होगा आयोजन
डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर खनन माफियाओं के खिलाफ एसडीएम व खनन अधिकारी की बड़ी कार्यवाही
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : सीता माता की खोज कर हनुमान जी ने किया लंका दहन
जैतपुर-वैशपुर के लीज बैक के मसले निपटाने को समिति ने की सुनवाई
एंटरप्रेन्योर्स उद्यमियों के कारोबार को बीएनआई करेगी प्रोत्साहित
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को चार्जशीट दायर किए,चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती समेत 33 लोगों...
जगत फॉर्म-अमृत पुरम व्यापार मण्डल द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस
आईडीसी ने की ग्रेटर नोएडा में डी एम आई सी परियोजनाओं की समीक्षा, औद्योगिक आवंटनों पर दिया जोर
GST ALERT : जीएसटी वार्षिक रिटर्न भरने की अवधि बढ़ी, जानिए कब तक