Ghazipur & Tikri Border LIVE Updates: टीकरी और गाजीपुर बार्डर पर शाम तक पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे बैरिकेड

नई दिल्ली। दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर और दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेट हटाने के साथ सीमेंट गतिरोध को हटाने का काम जारी है। बताया जा रहा है कि दोनों ही बार्डर पर शुक्रवार शाम तक पूरी तरह से बैरिकेड और पक्के निर्माण का हटा दिया जाएगा।

दिल्ली पुलिस कहने को अपना बैरिकेड हटा रही है फिर भी रास्ता खुलना संभव नहीं है, जब तक किसान पूरी तरह से यहां से हट नहीं जाते हैं। बता दें कि मेरठ एक्सप्रेस वे और राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 9 पर प्रदर्शनकारियों चेक पोस्ट भी लगाया हुआ है।

गौरतलब है कि किसानों के आंदोलन स्थल दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर पर एक लेने खोलने के बाद अब दिल्ली पुलिस यूपी गेट (गाजीपुर बार्डर) पर भी ऐसा ही कर रही है। दिल्ली पुलिस के जवान शुक्रवार सुबह से ही गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेड हटवा रहे हैं। पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त प्रियंका कश्यप ने दिल्ली-यूपी के गाजीपुर बार्डर से बैरिकेज हटाए जाने की कार्रवाई करने की पुष्टि की है। कुछ समय बाद यहां पर बैरिकेड पूरी तरह से हटा दिए जाएंगे। फिलहाल हम एनएच-9 को खोल रहे हैं, इसके बाद एनच-24 को भी खोला जाएगा। उधर, दिल्ली-हरियाणा के टीकरी बार्डर पर भी रोहतक रोड के एक हिस्से को दिल्ली की ओर से साफ किया जा रहा है। टीकरी और गाजीपुर बार्डर से बैरिकेट हटाए जाने के बाद दिल्ली से यूपी और हरियाणा के बीच सफर करना आसान हो जाएगा।
यूपी गेट पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

बता दें कि यूपी गेट पर दिल्ली जाने वाली सभी लेन पर 28 नवंबर, 2020 से प्रदर्शनकारियों का कब्जा है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के तहत यहां बैरिकेड लगाए थे। गाजियाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह के अनुसार, टीकरी बार्डर पर हलचल के बाद यूपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि दिल्ली पुलिस ने ही यातायात बाधित कर रखा है। अब दिल्ली पुलिस की ओर से बहादुरगढ़ जाने वाली लेन से जिस तरह से पत्थर हटाए जा रहे हैं और साफ-सफाई की जा रही है, उससे संभावना जताई जा रही है कि एक-दो दिन में यह रास्ता खोलकर पुलिस यातायात बहाल कर देगी। यह बार्डर 26 नवंबर, 2020 से बंद है, जब पंजाब से भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली कूच का आह्वान किया था।

यह भी देखे:-

नए साल में यीडा लाएगा 2000 आवासीय भूखण्ड की योजना : डॉ. अरुनवीर सिंह
शिक्षक पर्व 2021: NEP के कई पहल लांच, पढें पूरी रिपोर्ट
परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में कल रविवार को कार्यक्रम
शारदा में सड़क सुरक्षा पर सेमिनार
नाले में मिला एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्र का शव
बुलंदशहर और खुर्जा के 55 गांव यीडा में होंगे शामिल, चोला से जेवर एयरपोर्ट तक बिछेगी रेलवे लाइन
यूपी परिवहन निगम के एमएसटी घोटाले में आधा दर्जन अफसर दोषी, क्या होगी कड़ी कार्रवाई
UPDATE : नोएडा फेज- 3 पुलिस ने लापता बच्चियों को सकुशल बरामद किया
गलगोटियास विश्वविद्यालय में विश्व पर्यावरण शिखर सम्मेलन 2023 का किया गया आयोजन
अपनी काशी को 19 हजार करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे मोदी
पश्चिम बंगाल मे आज सीएम योगी की पहली चुनावी रैली, ममता को सीधी चुनौती
ओलंपिक खेलों में दिख सकता है चौके-छक्के का रोमांच, आईसीसी ने उठाया ये बड़ा कदम
"द वीक बेस्ट कॉलेज सर्वे -2023 में जीएनआईओटी एमबीए संस्थान की 25वीं रैंकिंग"
ज्ञान, संस्कृति और प्रतिभा का संगम: जेबीएम ग्लोबल स्कूल का वार्षिक उत्सव "गीता: द वे ऑफ लाइफ" का आयो...
पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी मे बनेगा 70 एकड़ जमीन पर ईको पार्क व वेटलैंड
अमरनाथ श्रद्धालुओं पर हमला का विरोध, पाक पीएम नवाज शरीफ का पुतला फूंका