‘किसान अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे’- राकेश टिकैत
नई दिल्ली/गाजियाबाद । गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेट हटाने की कार्रवाई को लेकर भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि किसान अपनी फसल कहीं पर भी बेच सकता है। रास्ते खुलेंगे तो हम भी अपनी फसल बेचने पार्लियामेंट में जाएंगे। पहले हमारे ट्रैक्टर दिल्ली जाएंगे। हमने रास्ते नहीं रोक रखे हैं। हम आगे की योजना बनाकर बताएंगे। दिल्ली-उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बार्डर पर दिल्ली पुलिस सुबह से ही बैरिकेट हटा रहा है। बताया जा रहा है कि अगले कुछ घंटों के दौरान बैरिकेट हटाकर दिल्ली-यूपी के बीच गाजीपुर बार्डर पर रास्ता साफ कर दिया जाएगा
बता दें कि शुक्रवार सुबह से ही गाजीपुर बार्डर पर बैरिकेडिंग को हटाने का किया तेजी से किया जा रहा है। इस बीच दिल्ली-यूपी के गाज़ीपुर बार्डर पर बैरिकेट हटाने को लेकर DCP ईस्ट दिल्ली प्रियंका कश्यप ने बताया कि एक घंटे के अंदर हम इसे हटा देंगे। हमें आदेश आए हैं इसलिए हम बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं। अभी हम हाईवे पर लगे बैरिकेडिंग को हटा रहे हैं।