नरेंद्र भाटी(डाढ़ा)ने किया सघन जनसंपर्क,विकास के नाम पर मांगे वोट
नरेंद्र भाटी(डाढ़ा)ने किया सघन जनसंपर्क,विकास के नाम पर मांगे वोटबिलासपुर(खालिद सैफी): जेवर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार जोर पकड़ने लगा है।गुरुवार को जेवर विधानसभा के बसपा पार्टी के प्रभारी नरेंद्र भाटी ने दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर ,पतलाखेड़ा, सलेमपुर ,धघोला ,लड़पुरा, सिरसा,रामपुर, आदि आधा दर्जन गांवों में संघन जनसंपर्क किया।इस दौरान उनका क्षेत्र के लोगो ने फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।इस दौरान उन्होंने लोगो से जनसंपर्क करके
विकास के नाम पर वोट मांगें। बसपा प्रभारी नरेंद्र भाटी ने कहा कि हम जीते तो कि क्षेत्र में जाम कर विकास किया जायेगा और उधोग लगवाकर बेरोजगारी की समस्या को दूर करेगे।उन्होंने लोगो से अपील की है कि विकास की गति को तेज करने के लिए आगामी विधानसभा चुनावो में बसपा पार्टी के पक्ष में मतदान करें।इस मौके पर नमित भाटी, ठाकुर प्रताप सिंह, जयकरण दादूपुर, दीपक भाटी, राशिद, योगेश, अमजद अली, नाजिम पठान, अफजल भाई, हाजी मोहम्मद अफजल इमाम साहब, हाजी शकीर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।