लखीमपुर खीरी मामला: आशीष मिश्र समेत तीन की जमानत पर टला फैसला, अब तीन नवंबर को होगी सुनवाई

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र टेनी को फिलहाल राहत नहीं मिली है। उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जिला जज ने तीन नवंबर को अगली तिथि निर्धारित की है। ऐसे में आशीष को फिलहाल जेल में ही रहना पड़ेगा।

इसके साथ ही तीन नवंबर को ही आरोपी आशीष पांडेय और लव कुश की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई होगी। तिकुनियां मामले में इन्हीं दोनों को पुलिस ने सबसे पहले गिरफ्तार किया था।

मंगलवार को ही जेल में शिफ्ट किए गए थे आशीष
तिकुनिया कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्र मोनू की प्लेटलेट्स में मंगलवार को काफी सुधार हुआ था, जिसके बाद उसे शाम सात बजे जिला अस्पताल से जेल में शिफ्ट कर दिया गया था। मंगलवार को हुई जांच में प्लेटलेट्स सवा दो लाख, खाना खाने के बाद शुगर 224 निकली, जबकि खाना खाने से पहले की शुगर नार्मल थी। अब आशीष मिश्र का इलाज जेल अस्पताल में ही चल रहा है। 

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के पुत्र और तिकुनिया कांड के आरोपी आशीष मिश्र की तबीयत खराब होने के बाद 23 अक्तूबर को पुलिस कस्टडी रिमांड पूरी होने से एक दिन पहले ही जेल अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां रात भर चले इलाज के बाद 24 अक्तूबर को उसे जिला अस्पताल के सेफ हाउस में शिफ्ट किया गया था। जहां पर तीन डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही थी। जांच कराने पर डेंगू की पुष्टि के साथ शुगर भी बढ़ी निकली थी। 

जिला अस्पताल के सेफ वार्ड में तीन दिन तक इलाज चला। इसके बाद मंगलवार को फिर डॉक्टरों की टीम ने शुगर से लेकर प्लेटलेट्स की जांच कराई। सेहत में सुधार होने पर आशीष मिश्रा को मंगलवार शाम फिर से जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
तिकुनिया मामले की दो एफआईआर पर अबतक हुई 15 गिरफ्तारियां
तीन अक्तूबर को तिकुनिया बवाल में आठ लोगों की मौत के बाद देर रात और चार अक्तूबर के तड़के इस मामले में दो एफआईआर दर्ज की गई थीं। पहली एफआईआर तिकुनिया थाने में दो बजकर 53 मिनट पर किसानों की तरफ से आशीष मिश्र मोनू समेत 15-20 अज्ञात के खिलाफ लिखाई गई थी।

दो घंटे बाद ही मामले में सुबह करीब पांच बजे सदर थाने में भाजपा सभासद सुमित जायसवाल ने अज्ञात लोगों पर हत्या के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसका नंबर 220 था। पर्यवेक्षण टीम दोनों ही मामलों में लगातार पूछताछ कर रही है।

पहली एफआईआर में जहां आशीष मिश्र मोनू समेत कुल 13 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। वहीं, मंगलवार को 220 नंबर एफआईआर की विवेचना में जांच टीम ने लंबी पूछताछ के बाद गुरुविंदर सिंह और विचित्र सिंह को गिरफ्तार किया है।

यह भी देखे:-

गौतमबुद्ध नगर: भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पंडित दीनदयाल जयंती
PPF व अन्य पोस्ट ऑफिस योजनाओं से निकासी पर कटेगा 5 फीसद तक TDS, जानिए क्या हैं नए नियम
Tokyo Olympic 2020 Live update: इतिहास रचने से चूकीं गोल्फर अदिति अशोक, फाइनल राउंड में चौथे स्थान प...
नोएडा अथारिटी के आंख, नाक, कान और चेहरे तक से टपकता है भ्रष्टाचार: सुप्रीम कोर्ट
बाल श्रम एवं भिक्षावृत्ति पर अंकुश लगाने को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा गंभीर
कार में मिला एयरलाइंस के मैनेजर का शव, पारिवारिक कलह में सुसाइड
बृजेश भाटी बने राष्ट्रीय प्रवक्ता व आलोक नागर बने  प्रदेश मीडिया प्रभारी
ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय योगा वेलनेस फेस्टिवल का शुभारम्भ, किसान महासम्मेलन भी होगा
बच्चों के लिए वैक्सीन आने में लगेगा अभी और वक्त, DGCI से नहीं मिली है अभी मंजूरी
स्वच्छता पर स्कूल में पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित
पटाखा बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्यवाही शुरू
कोरोना के हालात को कौन बेहतर संभालता मोदी या राहुल? जनता ने दिया जवाब
बच्चों में कोरोना का गंभीर संक्रमण नहीं- एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया
एकेटीयू के स्पोर्ट्स फेस्ट में छात्र-छात्राएं दिखा रहे दम
रोडवेज की बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
यूपी: 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के रिक्त पदों को भरने की तैयारी शुरू, पूरा कार्यक्रम जारी