शासन को सौंपी रिपोर्ट: फर्जी शिक्षक भर्ती व भुगतान में वित्त सेवा के अफसरों की बर्खास्तगी तय
उत्तर प्रदेश में हुए फर्जी शिक्षक भर्ती व उन्हें करोड़ों के भुगतान में वित्त सेवा के कई अफसरों की बर्खास्तगी तय मानी जा रही है। पहले चरण में देवरिया के दो एडेड विद्यालयों में शिक्षकों की फर्जी नियुक्तियों में वेतन जारी करने वाले दो तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी, बेसिक शिक्षा रईस अहमद व जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव के खिलाफ रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।
ये मामले 2010 से 2021 के बीच के हैं। रिपोर्ट में उस अवधि में देवरिया में तैनात रहे सात और वित्त एवं लेखाधिकारियों के नामों का जिक्र किया गया है। इन सातों की संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।
योगी सरकार ने फर्जी शिक्षकों को वेतन जारी करने वाले वित्त सेवा के अधिकारियों को भी जांच के दायरे में लाने के निर्देश दिए थे, जिससे कि उनकी जवाबदेही सुनिश्चित हो सके। प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे मामलों की जांच कराई जा रही है।