श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला मंचन : राम वन गमन देख दर्शकों के छलके आंसू

नोएडा: श्रीराम मित्र मण्डल द्वारा आयोजित रामलीला मंचन के पाँचवे दिन विश्वहिंदू परिषद के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डा०प्रवीण भाई तोगड़िया ने द्वारा दीप प्रज्जवलन के साथ लीला मंचन का शुभारंभ हुआ। राजा दशरथ गुरू वशिष्ठ जी से कहते हैं कि मेरीएक अभिलाषा हैं कि राम को युवराज पद दे दिया जाये यह सुनकर मुनि वशिष्ठ अति प्रसन्न हुए। राजा ने अपने मंत्री और सेवकों को बुलाकर पूछा अगर आप लोगों को अच्छा लगे तो राम का राजतिलक कर दिया जाये। ‘‘रामराज अभिषेकु सुनि हियॅ हरषे नर नारि।लगे सुमंगल सजन सब विधि अनुकूल विचारि’’। राम के राजतिलक की बात सुनकर सभी अयोध्या वासी खुशी से झूम उठते हैं और गाते हैं ‘‘ झूम झूम आनन्द मनाओ गाओ मंगल गान कि राजा राम बनेंगे’’। उधर देवता सोचते हैं कि अगर राम को वनवास नहीं होताहैं तो निशाचरों का नाश कैसे होगा? इसके लिए उन्होंने सरस्वती जी से प्रार्थना की और सरस्वती कैकेयी की दासी मंथरा की बुद्धि फेर देती हैं। मंथरा कैकेयी को समझाती हैं कि इस राजतिलक में सिर्फ राम का भला हैं। भरत को कुछ नहीं मिलेगा। कैकेयी कोप भवन मेंचली जाती हैं और जब राजा दशरथ कैकेयी से कोप भवन में जाने का कारण पूछते हैं तो वह राजा को पहले दिये गये उनके वचन को याद दिलाती है कि समय आने पर दो वरदान मांग लेना, मैं पहला वरदान भरत को राज व दूसरा राम को 14 वर्ष का वनवास मांगती हूँ ।राजा के समझाने के बावजूद कैकेयी नहीं मानती तो यह सुनकर दशरथ हे राम हे राम कहते हुए मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। भगवान राम को यह पता लगता हैं तो वह 14 वर्ष के वनवास के लिए तैयार हो जाते हैं उनके साथ लक्ष्मण व सीता भी तपस्वी वेष मेंअयोध्या से जाने लगते हैं। सभी नगरवासी विलाप करते हुए राम को रोकने का प्रयास करते हैं ‘‘ मत जाओ मत जाओ मत जाओ हे राम अयोध्या छोड़कर मत जाओ। रूक जाओ रूक जाओ रूक जाओ हे नाथ हमारी विनती मत ठुकराओ’’। मंत्री सुमंत्र राम, लक्ष्मण वसीता को रथ पर बिठाकर नगर के बाहर ले जाते हैं श्रृंगवेरपुर पहुंचने पर गंगा जी में स्नान करते हैं। राम आगमन सुनकर निषादराज गुह भगवान राम की आवभगत करता है और इसके बाद सुमंत्र जी अयोध्या वापस लौट आते हैं और राजा दशरथ राम के वियोग मेंअपने प्राण त्याग देते हैं। इसी के साथ पाँचवे दिन की लीला का समापन हो जाता हैं। इस अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष बीपी अग्रवाल, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, वरिष्ट उपाध्यक्ष आत्माराम अग्रवाल, वरिष्ट संरक्षक प्रणय गर्ग,वरिष्ट उपाध्यक्ष उमानंद कौशिक, राजकुमार गर्ग, दिनेश गोयल, डा०ए० के० त्यागी, ओमवीर शर्मा,सतनारायण गोयल, अनिल गोयल, रविंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी मुकेश गोयल , प्रशांत झा, सलाहकार मनोज शर्मा, सह-सलाहकार मुकेश गुप्ता, मीडिया प्रबंधक चंद्रप्रकाश गौड़, अरविंद मिश्रा ,जे0एम0 गुप्ता, श्रीकांत बंसल, गजेंद्र बंसल, विजय भारद्वाज, यशवीर त्यागी, अर्जुन प्रजापति, तरुण राज, प्रशांत झा, पूनम गोयल , पवन गौतम , विनोद नामदेव , सोनू यादव,पवनगोयल, रामरूप गोयल, अजय सिंघल, संदीप चोपड़ा, सहित श्रीराम मित्र मण्डल के पदाधिकारी व शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी मुकेश गोयल ने बताया मुकेश गोयल केवट संवाद, सुपर्णखा प्रसंग, खरदूषण वध आदि प्रसंगों का मंचनकिया जायेगा।

श्रीराम मित्र मंडल के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा के आज नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों से मुलाकात कर प्रकाश की व्यवस्था किये जाने हेतु पत्र दिया ।

उन्होने बताया की नोएडा विकास प्राधिकरण हर वर्ष नोएडा मे होने वाली रामलीला मंचन के लिएप्रकाश की व्यवस्था करता रहा है परंतु इस वर्ष सेक्टर-62 मे हो रहे रामलीला मंचन के लिए अभी तक कोई व्यवस्था नही की गई है । इस सन्दर्भ मे वह श्रीराम प्रेमी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत करेंगे ओर बताएँगे की किस प्रकार नोएडा विकास प्राधिकरणके अधिकारी अपनी मनमानी के चलते उनके आदर्श श्रीराम की लीला के लिए प्रकाश की व्यवस्था ना करके उनके आदर्शों की किस प्रकार धज्जियाँ उड़ा रहे है।

यह भी देखे:-

श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला , भगवान राम द्वारा अहिल्या उद्धार प्रसंग देख दर्शक हुए गदगद
श्री राम मित्रमण्डल रामलीला : जानकी विदाई का मार्मिक मंचन किया गया
आदर्श रामलीला सूरजपुर में राम विवाह का सुन्दर मंचन किया गया
श्रीराम लखन धार्मिक लीला रामलीला मंचन : शुरू हुआ राम का वनवास
श्री रामलीला सेवा ट्रस्ट ग्रेनो वेस्ट रामलीला : बाली वध, सुंदरकांड का हुआ मंचन
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने किया उद्घाटन
रामलीला मैदान की साफ़ सफाई के साथ श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने शुरू की तैयारी
रबूपुरा रामलीला मंचन : लक्ष्मण ने शूर्पनखा की नाक काटी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में आज रही राम बारात की धूम
ग्रेटर नोएडा : आज शाम तीन जगह धू-धू कर जलेगा बुराई का प्रतीक रावण, जानिए समय
श्री रामलीला कमेटी साइट 4 द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन, श्री राम ने तोड़ा धनुष, सीता ने पहनाई वरमाला
श्री राम मित्र मंडल : श्रीराम राज्याभिषेक के साथ हुआ रामलीला मंचन का समापन
जहांगीरपुर : श्री राम के राजतिलक के साथ रामलीला का समापन
श्री धार्मिक रामलीला सेक्टर पाई : अशोक वाटिका में कैद सीता से मिले हनुमान, उजाड़ी अशोक वाटिका
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : अयोध्याय पहुंचे श्री राम, भरत ने सौंपा राज्य का भार , दीप जलाकर अयोध्य...
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला मंचन का गणेशवंदना के साथ हुआ शुभारंम्भ