कराटे चैंपियनशिप में गौतमबुद्ध नगर के खिलाडियों ने दिखाया जलवा , जीते कई मेडल्स
ग्रेटर नोएडा: कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 16 बच्चों ने भाग लिया । मुख्य कोच संदीप सिंह तोमर व कोच कपिल नागर ने बताया कि यह इस चैंपियनशिप का नाम 12 धम्मिका कई कप कराटे चैंपियनशिप 2021 जो कि 22 से 24 अक्टूबर 2021 को श्री राम धर्मशाला , रोहतक , हरियाणा में आयोजित की गई । इस चैम्पियनशिप में कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर के 12 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल, 1 ब्रॉन्ज मेडल जीत है । बच्चों में निशी गोल्ड मेडल, तुषार नागर गोल्ड मेडल, रोहित कुमार गोल्ड मेडल , नैतिक नागर गोल्ड मेडल, नितीश नागर गोल्ड मेडल , मनीष नागर गोल्ड मेडल , हिमांशु भाटी गोल्ड मेडल , केशव भाटी गोल्ड मेडल , प्रियांशू गोल्ड मेडल , निक्की भाटी गोल्ड मेडल , निखिल भाटी गोल्ड मेडल , और अनीश भाटी सिल्वर मेडल , कुनाल बंसल सिल्वर मेडल , अंश सिल्वर मेडल , प्रशांत भाटी सिल्वर मेडल और लव ब्रॉन्ज मेडल और बॉयज ओपन चैलेंज में प्रियांशू ने साइकिल व गोल्ड मेडल , हिमांशू भाटी ने सिल्वर मेडल और गर्ल्स ओपन चैलेंज में निशी ने सिल्वर मेडल जीत कर। कराटे प्लेनेट गौतम बुध नगर की टीम ने 2 पोजीशन प्राप्त कर । बच्चों ने अपने अकैडमी, गांव व अपने कोच का नाम रोशन किया।