नोएडा । थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बीती रात को गश्त के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद किया है।
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को थाना सेक्टर 58 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर राजकुमार पुत्र बलवंत निवासी गांव मामूरा तथा फिरोज पुत्र जमशेद निवासी खोड़ा कॉलोनी को सेक्टर 62 पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के विभिन्न जगहों से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिले बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने वाहन चोरी की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।