आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस ने बढ़ाई पेट्रोलिंग
नोएडा : दिपावली और अन्य त्योहारों को लेकर अप्पर पुलिस उपायुक्तनोएडा जोन रणविजय सिंह ने एसीपी-1 सुश्री अंकिता शर्मा और थाना प्रभारी सेक्टर-20 सहित पुलिस बल के साथ अटटा मार्केट व आस पास के भीड़भाड़ वाले बाजारों तथा प्रतिष्ठानों पर फुट पेट्रोलिंग की। इस दौरान अट्टा मार्केट में सड़क पर ठेली व अतिक्रमण करने वालों को पुलिस ने सख़्त चेतावनी देते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए हैं। एडीसीपी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने के आदेश को ना मानने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ उनके खिलाफ सख़्त कार्यवाई की जाएगी। वही ग्रेटर नोएडा में भी त्यौहारों को लेकर सतर्क एसीपी-1 ने थाना प्रभारी बीटा-2 व पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत परी चौक पर सोमवार शाम संदिग्ध वाहनों व्यक्तियों की तलाशी और चेकिंग अभियान चलाया।