शारदा विश्विद्यालय : पत्रकारिता के छात्र सीखेंगे फिल्म निर्माण के गुर
ग्रेटर नोएडा : अब शारदा विश्वविद्यालय के छात्र पढाई के साथ साथ फिल्म निर्माण की बारीकियां भी सीखेंगे। इसके लिए मीडिया, फिल्म और मनोरंजन स्कूल शारदा विश्वविद्यालय ने विभिन्न ओटीटी प्लेटफार्मों के लिए वेब श्रृंखला बनाने वाले प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैडी फिल्म प्रोडक्शन के साथ एमओयू किया है।
एसएमएफई की डीन डॉ. रितू सूद ने बताया कि हमारे यहां बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया जाता है। हम केवल थ्योरी पर जोर नहीं देते बल्कि प्रैक्टिल अनुभव हासिल कराने पर फोकस रहता है। इसी को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने प्रमुख प्रोडक्शन हाउस मैडी फिल्म प्रोडक्शन के साथ करार किया गया है। यह प्रयार छात्रों को न सिर्फ उच्च प्रशिक्षण प्रदान करेगा बल्कि उन्हें नए शैक्षणिक आयामों से भी रूबरू कराएगा। इस श्रंखला के निर्माण के दौरान छात्रों को कौशल शिक्षा के साथ सीखने के नए अवसर प्रदान किये जायेंगे। शारदा यूनिवर्सिटी के सहयोग से मैडी फिल्म्स की आगामी थ्रिलर वेब सीरीज ट्रॉन्टेड का निर्माण किया जाएगा। इसमें स्कूल ऑफ मीडिया, फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के छात्र इस सीरीज़ के प्रोडक्शन में प्रत्यक्ष प्रशिक्षण हासिल करेंगे।
मैडी फिल्म्स के संस्थापक कर्नल मनीष भांभा ने कहा कि इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सिनेमा की ताकत और गंभीरता से परिचित कराना है। सिनेमा शिक्षण के द्वारा सिनेमाई भाषा की नई सोच से भी मीडिया क्षेत्र के विद्यार्थियों को रूबरू कराया जाएगा।