गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग ने चलाया सघन सफाई अभियान
गलगोटियाज विश्वविद्यालय के एनएसएस विभाग ने चलाया सघन सफाई अभियान। एनएसएस की राष्ट्रीय ईकाई के कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. ए.राम. पांडे एवं स्वयं सेवकों द्वारा आज गलगोटियाज विश्वविद्यालय के बाहर जमा गंदगी एवं कचरे की सफाई का कार्य किया गया। इस सफाई कार्य में विश्वविद्यालय के हॉस्पिटियाल्टी, नर्सिंग, कंप्यूटर साइंस और विधि स्कूल के अध्यपकों एवं छात्रों द्वारा सफाई का कार्य किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 प्रीति बजाज ने अपने अध्ययन समय को याद करते हुए बताया कि प्लास्टिक का प्रयोग पर्यावरण को चोट तो पहुंचा ही रहा है। साथ ही यह मानव और जीव जन्तुओ के लिए भी यह जानलेवा है। पॉलीथिन जब तक कैरी बैग के रूप में हाथ में रहती है, वह सुविधा होती है, लेकिन जमीन पर गिरते ही समस्या बन जाती है। इस दौरान कुलपति महोदया ने विश्वविद्यालय से उचित फंड जारी करते हुए कहा कि हैंड गलब्स, मास्क, सेनिटाइजर, साबुन आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। इसको ध्यान में रखते हुए एनएसएस ईकाई द्वारा विश्वविद्यालय परिसर के बाहर जगह-जगह पर जमा कैरी बैग के अलावा, चिप्स, कोलडिंक्स, पानी की बोतल, मैंगी की पन्नी इत्यादि कचरा उठाने का कार्य किया गया। कार्यक्रम समन्यवयक डॉ. ए.राम पांडे ने आब्रहिम लिंकन के बाल्यकाल की कहानी विद्यार्थियों को प्रेरित करने के लिए सुनाई। उन्होंने स्वयं सेवकों को बताया कि सफाई के इस काम से व्यक्तित्व निर्माण और राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है। इस कार्यक्रम में हॉस्पिटियाल्टी के हिमांशु शर्मा, नर्सिंग से पूजा सरश्वत, कंप्यूटर साइंस से डॉ. अरविन्द कुमार व विधि से डॉ. नरेन्द्र सिंह सहित 200 छात्र-छात्राओं ने सफाई अभियान में भाग लिया।