किसान एकता संघ करेगा 1 दिसम्बर को यमुना प्राधिकरण का घेराव
किसान एकता संघ करेगा 1 दिसम्बर को यमुना प्राधिकरण का घेराव दनकौर(खालिद सैफी): सोमवार को किसान एकता संघ की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में शिव मन्दिर अट्टा गुजरान हुई बैठक की अध्यक्षता चतरू सिंह व संचालन महाशय बेगराज गुर्जर ने किया ।इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव सतीश कनारसी ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से यमुना प्राधिकरण पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी । बैठक में किसानों की 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर,युवाओं को रोजगार, आबादी निस्तारण, 10% विकसित भूखण्ड , आदि समस्याओं पर विस्तृत वक्ताओं ने अपने विचार रखे । आगामी 1 दिसम्बर को किसान एकता संघ यमुना प्राधिकरण का घेराव कर माँग पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेंगे । इस दौरान बाली सिंह, रामवीर बाबूजी, रमेश कसाना, अखिलेश प्रधान, पप्पू प्रधान, अमित अवाना, बले नागर, अजबसिंह, ओमवीर नागर, कृष्ण नागर, अरविन्द सेक्रेटरी,प्रताप नागर, विकास भाटी, सलेकचन्द,विदेश नागर, महरबान, जगवीर , बिज्जन नागर, देवेन्द्र नागर,लाला नागर, अर्जुन सिंह, केसर भड़ाना,कैलाश नागर, राहुल प्रधान, छोटू प्रधान, अंचल नागर, बिटटू नागर, पप्पे नागर, हिम्मत नागर,कमल यादव, राजेन्द्र चौहान, दुर्गेश शर्मा, मास्टर इन्द्रपाल,विकल प्रधान,विक्रम नागर ,धन्नी नागर,आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।