रायन इंटरनेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के छात्रों ने झटके 11 पदक
प्रदेश तेक्वांडो संघ , लखनऊ द्वारा 20 से 23 अक्टूबर को लखनऊ में हुए भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई राज्य तेक्वांडो प्रतियोगिता में रायन इंटर नेशनल स्कूल ग्रेटर नोएडा के 6 छात्रों ने जिला गौतमबुद्ध नगर का प्रतिनिधित्व करते हुए अलग अलग बर्ग के प्रतियोगिता मे 5 स्वर्ण, 1 रजत पदक और 5 कस्य पदक अपने नाम कर अपने स्कूल सहित जिले का नाम रौशन किया ।।
चार दिवसीय तेक्वांडो प्रतियोगिता फाइट केटेगरी में
विशाल नगर स्वर्ण पदक
निखिल तोमर स्वर्ण पदक
अनन्या सिंह स्वर्ण पदक
शशांक सिंह स्वर्ण पदक
लक्ष्य श्रीवास्तव कस्य पदक
पार्थ उपाध्याय कस्य पदक जीता
वही पूमसे केटेगरी मैं
अनन्या सिंह स्वर्ण पदक
शशांक सिंह रजत पदक
विशाल नागर कस्य पदक
निखिल तोमर कस्य पदक
पार्थ उपाध्याय कस्य पदक जींटने मैं सफल रहे ।
प्रदेश के 70 जिलों से 1800 प्रतियोगियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री माननीय डॉक्टर दिनेश शर्मा , शिक्षक प्रकोष्ठ के एमएलसी श्रीचन्द शर्मा जी ने इस जीत पर गौतम बुद्ध नगर के तेक्वांडो टीम को विशेष तौर पर बधाई दिया ।
छात्रों के आगमन पर बिभिन्न सेक्टर के मुख्य द्वार पर सेक्टर के सैकड़ों के तादात मैं आए सेक्टर बसियों ने सभी विजेताओं का फूल माला के साथ स्वागत किया।
RWA सेक्टर पाई 3 द्वारा विशाल नागर को रु 30000/ नगद दे कर सम्मानित किया वही RWA डेल्टा 2 के द्वारा निखिल तोमर को रु 6000/नगद प्रदान कर मनोबल बढ़ाया गया
छात्रों के स्कूल आगमन पर स्कूल की प्रधानाचार्या सुधा सिंह ने सभी पदक विजेताओं का भव्य स्वागत किया और जीत की बधाई दिया ।