समसारा विद्यालय में अंतर शाखायी साहित्यिक समारोह का आयोजन
समसारा विद्यालय में दिनांक 23/10/202 (शनिवार) को वर्चुअल रूप से एक साहित्यिक समारोह का आयोजन हुआ | यह साहित्यिक समारोह मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की भिन्न शाखाओं के बीच आयोजित हुआ | इस साहित्यिक समारोह में दो प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ | जिसमें से एक रही कक्षा तीसरी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों के लिए कविता वाचन प्रतियोगिता ( POEM RECITATION COMPETITION ) और दूसरी रही कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता (ENGLISH SPEECH COMPETITION ) | समसारा विद्यालय द्वारा आयोजित इस साहित्यिक समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की सलाहकार श्रीमती ऋचा शर्मा जी | कविता वाचन प्रतियोगिता ( POEM RECITATION COMPETITION) में जज के रूप में उपस्थित रहीं मिस निधि गुप्ता जी, जो पिछले दस वर्ष से अंग्रेजी भाषा की विशेषज्ञ के रूप में दिल्ली व् आस – पास के क्षेत्रों में कार्यरत हैं | जिन्हें अपनी विशेष शैक्षणिक विचारों के लिए सी. बी. एस. ई द्वारा सराहा जा चुका है | कविता वाचन प्रतियोगिता ( POEM RECITATION COMPETITION) की दूसरी जज रहीं मिस नीरा अरोरा जी जो ग्रेटर नॉएडा वर्ल्ड स्कूल में अंग्रेजी विभागाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं | अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता (ENGLISH SPEECH COMPETITION) में प्रथम जज के रूप में उपस्थित रहीं मिस श्रुति आनंद जी जिन्हें शिक्षण के क्षेत्र में पंद्रह वर्ष का अनुभव है | दूसरी जज के रूप में उपस्थित रहीं मिस सुषमा राजीव गर्ग जी जो कि ग्रेटर नॉएडा स्थित प्रज्ञान विद्यालय में पी० जी० टी० पद पर कार्यरत है | मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप के सभी विद्यालयों ने इन प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया | इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय जी ने सभी सफल विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना की और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया | कविता वाचन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की मुख्य शाखा के अहम भल्ला , द्वितीय स्थान हांसिल किया वेद व्यास पुरी शाखा की दृष्टि सिंह ने और तृतीय स्थान पर रहीं शास्त्रीय नगर विद्यालय की ज़ाफरा खान। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हांसिल किया मेरठ पब्लिक स्कूल ग्रुप की वेद व्यास पुरी शाखा की आकांशा जैन ने, द्वितीय स्थान पर रही समसारा विद्यालय की हर्षिता बना और तृतीय स्थान पर रहे मुख्य शाखा के शुभ जैन। विद्यालय प्रबंधन ने इस तरह के अंतर शाखायी आयोजनों की महत्ता को बताते हुए वर्चुअल साहित्यिक समारोह के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और भविष्य में इस तरह के आयोजनों की आवश्यकता को बताया जिससे हम एक दूसरे की अच्छी बातों को अपना सकें और अपनी कमियों को समझकर उन्हें दूर कर सकें |