होटल में किशोरी के साथ किया बलात्कार, मुकदमा दर्ज
नोएडा। दिल्ली की रहने वाली एक किशोरी को नोएडा के सेक्टर 15 स्थित एक होटल में लाकर एक व्यक्ति ने उसके साथ बलात्कार किया। पीड़िता ने मामले की शिकायत दिल्ली के थाना न्यू अशोक नगर पुलिस से की। घटनास्थल नोएडा का होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने मामले को नोएडा भेजा।
थाना सेक्टर 20 के पुलिस के मुताबिक बताया कि दिल्ली के त्रिलोकपुरी की रहने वाली एक किशोरी को अजय उर्फ करण नामक युवक 5 अगस्त को बहला-फुसलाकर दिल्ली से नोएडा लाया। उसने नयाबांस गांव में स्थित एक होटल में युवती के साथ जबरन बलात्कार किया। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़िता ने दिल्ली के न्यू अशोक नगर थाना पुलिस से शिकायत की। घटना स्थल नोएडा होने की वजह से दिल्ली पुलिस ने मामले को नोएडा भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।