स्कूल गए पत्रकार पर जानलेवा हमला
ग्रेटर नोएडा : एक न्यूज चैनल के वरिष्ठ पत्रकार युसूफ सैफी के ऊपर सेक्टर – 22 नोएडा स्थित आरडी पब्लिक स्कूल के सुरक्षा गार्डों ने हमला बोल दिया। इस घटना में वो गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पाकर नोएडा के पत्रकार अस्पताल पहुंचे। इस घटना के चलते पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने मांग की है कि मीडिया कर्मी के ऊपर हमला करने के दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाए. थाना प्रभारी सेक्टर – 24 उम्मेद यादव ने बताया कि सेक्टर – 56 में रहने वाले पत्रकार युसूफ सैफई के बच्चे सेक्टर – 22 स्थित आरडी पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं। आज सुबह उनकी बेटी बिना खाना खाये स्कूल चली गयी। सैफई पीछे से खाना देने गए तभी गेट पर स्कूल के गार्डों और मैनेजमेंट के लोगों ने उनके साथ बहस शुरू क्र दी। जब उन्होंने बताय कि वो अभिभावक हैं तथा अपने बच्चे को खबा देने आये हैं तब स्कूल के लोग उनकीबाट को नहीं माने तथा उनसके साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने स्कूल पहुँच कर सीसीटीवीफतेज आने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।