अस्तौली गाँव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान, स्कूली बच्चें भी गंदे पानी के बीच निकलने को मजबूर
अस्तौली गाँव के मुख्य मार्ग पर जलभराव से ग्रामीण परेशान, स्कूली बच्चें भी गंदे पानी के बीच निकलने को मजबूर
बिलासपुर(खालिद सैफी):मूसलाधार बारिश ने हाईटेक सिटी ग्रेटर नोएडा के असतोली गांव में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के द्वारा कराए गए विकास कार्यों की पोल खोल दी। बारिश के बाद गांव की मुख्य सड़कों पर जलभराव से राहगीर और ग्रामीण परेशान हैं।असतोली गाँव के ही रहने वाले देवदत्त, सूरजभाटी, राजे पंडित, दया,बिट्टू ज्ञानचंद ठेकेदार बबली जगत सिंह धनपाल अरुण बीडीसी मूलचंद राजवीर आदि ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य सड़क पर जलभराव के कारण आने-जाने में परेशानी तो होती ही है।इस जलभराव से महिलाएं व विद्यालय में पढ़ने वाले छोटे बच्चे भी इससे होकर निकलते है जिससे अनेकों बार बच्चे व बुजुर्ग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं आबादी के पास तालाब आने की वजह से पानी घरों में घुस गया है।पानी सडने की वजह से संक्रमण का खतरा लगातार बना रहता है जिससे अनेकों बीमारियां जन्म ले रही हैं। साथ ही गंदगी फैलने के कारण बीमारियों की आशंका भी बढ़ गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी इस समस्या की शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। बरसात के पानी के अलावा घरों से निकलने वाला पानी भी गांव की गलियों में भर जाता है।मुख्य मार्ग व गलियों में जलनिकासी नहीं होने के कारण सारा पानी सड़को पर भरा रहता है। जलभराव के कारण गांव में गंदगी से मच्छर पैदा हो गए हैं। इस जलभराव के कारण गांव में बीमारी फैलने का खतरा भी बना हुआ है।ग्रामीणों ने कहा कि इस जलभराव की समस्या को लेकर जिलाधिकारी से शिकायत करेंगे। समस्या निराकरण के लिए ना अधिकारी ध्यान दे रहे हैं ना जनप्रतिनिधि, आखिर कब तक उपेक्षा की जाती रहेगी।