ग्रेनो मलयाली एसोसिएशन ने मनाया ओणम, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा मलयाली एसोसिएशन ने ओणम के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपने प्रांत केरल से दूर होकर भी मलयाली समाज ने अपनी संस्कृति से जुड़े होने की मिसाल पेश किया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री के.जे.अल्फोंस मुख्य अतिथि व जेवर एमएलए धीरेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों द्वारा रंगा रंग कार्यक्रम पेश किया गया। इसी क्रम में प्रसिद्ध केरल लोक नृत्य, सर्जकली , तिरुवादिरा, मोहिनी अट्टम की प्रस्तुति दी गई। ओणम की विशेषता है कि यह सभी धर्मों के लोगों द्वारा बड़े प्रेमपूर्वक मनाया जाता है। जो आनेवाली पीढ़ी के लिए एकता और सांस्कृतिक गरिमा की पहचान देती है। बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दीपा, लावण्या, पूर्णिमा , जिशा, लिसा, सिन्दु, अम्बिका, श्रावणी, रिन्नी, वर्षा ने नृत्य कर समां बाँध दिया।