उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसे में नोएडा के तीन दोस्तों की मौत, तीन घायल, अलकनंदा नदी में गिरी थी फॉर्च्यूनर कार
नोएडा। उत्तराखंड के बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा चमोली बाजार के पास अनियंत्रित होकर फॉर्च्यूनर कार अलकनंदा नदी में गिरी । जिसमें नोएडा के तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई तथा 3 घायल हो गए।
मौत की खबर सुनते ही झुंडपुरा, अट्टा ,व कुलेसरा में मातम छा गया । परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल है। गौरतलब है कि झुंडपुरा, अट्टा, सदरपुर, कुलेसरा के कुछ युवक अपने फॉर्च्यूनर कार से बद्रीनाथ गए थे। और वहां से लौटते समय बदरीनाथ हाईवे पर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में उनकी फॉर्च्यूनर कार गिर गई। हादसा बारिश के चलते होना बताया जा रहा है।
इस हादसे में दीपक (27 वर्ष )ग्राम अट्टा , अरविंद (26 वर्ष) कुलेसरा संदीप तंवर पुत्र सुरेश तंवर झूंडपुरा की मौत हो गई ।
वहीं हरिंदर नागर (30 वर्ष) पुत्र मांगेराम निवासी झुंडपुरा , सुशील अवाना (26 वर्ष )पुत्र धर्मवीर अवाना झुंडपुरा, अक्षित चौहान (26 वर्ष )पुत्र प्रताप चौहान निवासी सदरपुर गंभीर रूप से घायल हो गए ।
अक्षित चौहान को श्रीनगर अस्पताल रेफर किया गया है ।जबकि झुंडपुरा दोनों युवकों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौत की खबर सुनकर अट्टा, झूंडपुरा, कुलेसरा में मातम छा गया।