गांव-गांव,घर-घर जाकर सुनिश्चित करेंगे आप प्रत्याशी का जीत: राहुल सेठ
ग्रेटर नोएडा:आम आदमी पार्टी के तरफ से जब से प्रत्याशियों की सूची विधानसभा के अनुसार जारी किया गया है, तब से आप कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं। आज अल्वर्दीपुर और कुलेसरा गांव में आप कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क किया और अपने प्रत्याशी के लिए समर्थन मांगा।
आम आदमी पार्टी के दादरी से संजय राणा नोएडा से पंकज अवाना को प्रत्याशी बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग के अध्यक्ष राहुल सेठ ने ग्रेनोन्यूज संवाददाता से बातचीत में बताया कि “हमारी पार्टी आम आदमी पार्टी की यूएसपी यह है कि हम घर-घर जनसंपर्क करते हैं. हम क्या काम करेंगे उसका पूरा जानकारी हर घर तक पहुंचाने का काम करते हैं, होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में हमारे पार्टी के तरफ से जिन्हें प्रत्याशी बनाया गया है. उनके लिए हर गांव हम लोग जाएंगे और अपनी बात पहुंचाएंगे। हमारी पार्टी ग्रास रूट लेवल पर काम करना जानती है चुनाव में अन्य सभी पार्टियां बड़े-बड़े कार्यक्रम पर सिर्फ ज्यादा ध्यान देती है।”
आप पार्टी के प्रत्याशियों के बारे में राहुल सेठ ने कहा कि “हमारे पार्टी ने ऊर्जावान और संघर्षशील लोगों को अपना प्रत्याशी बनाया है हमारे प्रत्याशी लगातार लोगों के बीच रहकर आम आदमी के हित के लिए कार्य करते रहे हैं.”