जहाँगीरपुर: माँ काली की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई
जहाँगीरपुर: कस्बे में चल रही श्री रामायण मेला समिति के तत्वावधान में विजयदशमी के उपलक्ष में माँ काली की भव्य शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली भव्य शोभायात्रा प्राचीन शिव मन्दिर से प्रारम्भ होकर मौहल्ला स्वामीपाड़ा,कुम्हारान,मैन मार्किट,कालिस बस स्टैंड, ब्राह्मण पूवईया,बहोरान,मेंन बाजार कचहरियान,जाटवान,मंदिर बस स्टैंड नगर भृमण होते हुए रामलीला मैदान में सम्पन्न हुई सुंदर सुंदर झांकी व बैंड बाजो के साथ निकाली गई.
शोभायात्रा ओर बताते हुए कहा कि पिछली बार कोविड19 को देखते हुए यह कार्यक्रम नही किया गया वर्षो से चली आ रही परम्परा यहां पर तिथि चौदस यानी 19 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा इस अवशर श्री रामायण मेला समिति के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा(सरल) प्रबन्धक राजेन्द्र सिंह राणा,योगेश शर्मा सरल रोहित अग्रवाल,मोनू शर्मा ,जगदीश शर्मा,शंकरलाल शर्मा नरेश शर्मा(भाया)पवन शर्मा,मघानंद शर्मा,शरद वत्स,रोहित कुमार, लाला,सिद्धार्थ शर्मा,आकाश शर्मा पीयूष शर्मा राजा शर्मा,अंशुल मंगला राहुल बंसल,काली संचालक महेश राणा व ललित शर्मा आदि के अलावा समस्त नगरवासी उपस्थित रहे . — साभार : विनय शर्मा