श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ हुआ रावण के पुतले का दहन , जय श्री राम के लगे जयकारे
नोएडा। श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला समिति द्वारा रामलीला मैदान, सेक्टर-62 में आयोजित रामलीला मंचन के नवें दिन रामलीला मंचन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, विधायक एवं उपाध्यक्ष यूपी भाजपा नोएडा पंकज सिंह, पूर्व प्रमुख सचिव दीपक सिंघल,संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार एवं पुलिस उपायुक्त राजेश एस. द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति के महासचिव मुन्ना कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया तथा सभी अतिथियों व उपस्थितजनों का स्वागत किया। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रथम दृश्य में रावण के कहने पर अहिरावण ने युद्ध से पहले युद्ध शिविर में उतरकर राम और लक्ष्मण का अपहरण कर लिया। वह दोनों को पाताल लोक ले गया और एक गुप्त स्थान पर बंधक बनाकर रख लिया। राम और लक्ष्मण के अपहरण से वानर सेना भयभीत व शोकाकुल हो गई, लेकिन विभीषण ने यह भेद हनुमान के समक्ष प्रकट कर दिया कि कौन अपहरण करके ले जा सकता है। तब हनुमानजी वेग की गति से पाताल पुरी पहुंच गए। हनुमान ने अहिरावण का वध कर प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण को मुक्त कराया । भाई की मृत्यु का समाचार सुन रावण शोकाकुल हो जाता है। वह क्रोधित होकर युद्ध स्थल पहुंचता है और भगवान राम को युद्ध की चुनौती देता है। भगवान राम ने कहा कि रावण तुमने जो पाप किया है, उसकी पाप अग्नि में तुम जलकर राख हो जाओगे। अभी भी समय है, यदि तुम मेरी शरण में आ जाओ तो मैं तुम्हें सभी पापों से मुक्त कर दूंगा। रावण ने कहा कि यह समय प्रवचन देने का नहीं बल्कि युद्ध करने का है। वीरों की भांति युद्ध करो। प्रभु राम ने कहा कि रावण जब मनुष्य के सर्वनाश का समय निकट आ जाता है तो उसे धर्म व आचरण की बातें मिथ्या लगती हैं। यदि तुम युद्ध चाहते हो तो यही होगा। श्री राम व रावण के बीच युद्ध का शुभारंभ होता है। रावण तमाम छल बल का सहारा लेता है। अचानक विभीषण भगवान श्री राम के कान में कुछ कहते हैं तो रावण के चेहरे पर शिकन आ जाती है। इसके बावजूद वह युद्ध भूमि में डटा रहता है। भगवान श्री राम ब्रह्मास्त्र का आह्वान कर राक्षसराज रावण की नाभि को लक्ष्य बना बाण छोड़ते हैं और बाण रावण की नाभि में स्थित कुंड को तहस-नहस कर देता है। इसके बाद रावण के मुख से भी भगवान श्री राम का उदबोधन होता है। इसके साथ श्री रामलीला के मंच से दर्शकों में जयश्री राम के जयकारे लगने शुरू हो जाते हैं। तत्पश्चात मुख्य अतिथि सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा एवं विधायक नोएडा पंकज सिंह द्वारा तीर चला कर 70 फुट के रावण, 65 फुट के कुंभकर्ण ,60 फुट के मेघनाद एवं कोरोना महामारी के पुतलों का दहन किया गया। महेश शर्मा ने रामलीला स्थल पर उपस्थित दर्शकों एवं श्रीराम मित्र मंडल रामलीला मंचन के आयोजकों को विजयदशमी की बधाई दी ।उन्होंने कहा कि विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय की जीत का प्रतीक है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन से सीख लेनी चाहिए। स्थानीय विधायक पंकज सिंह ने भी सभी को विजयदशमी एवं आगामी त्योहारों की बधाई दी और आग्रह किया कि कोरोना से बचाव के उपायों का पालन सभी करते रहें। मास्क लगाकर रहें और समय-समय पर हाथों को सैनिटाइज करते रहें। इस अवसर पर चेयरमैन उमाशंकर गर्ग ,मुख्य संरक्षक मनोज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार गर्ग, सतनारायण गोयल,मुकेश अग्रवाल, चौधरी रविन्द्र सिंह,मनोज शर्मा, तरुणराज, एस एम गुप्ता, पवन गोयल, आत्माराम अग्रवाल, मुकेश गोयल, मुकेश अग्रवाल, शांतनु मित्तल, मनीष गुप्ता, चन्द्रप्रकाश गौड़,मनीष गोयल, गौरव मेहरोत्रा, अर्जुन अरोरा, संतोष त्रिपाठी सहित हजारों की संख्या में दर्शक व श्रद्धालु उपस्थित थे।
कल 16 अक्टूबर को भरत मिलाप,श्रीराम राजतिलक, बृज की फूलों की वर्षा एवं डांडिया उत्सव की लीला का मंचन किया जायेगा।