ग्रेटर नोएडा : चेनफेंग कंपनी का हुआ भूमिपूजन, डेढ़ साल में प्लांट शुरू करने का लक्ष्य

–  एयरपोर्ट, रेल व हाइवे से जुड़ेगी इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप-सीईओ
-डेढ़ साल में प्लांट होगा शुरू, 600 करोड़ का निवेश व 5000 को रोजगार मिलेंगे
-चेनफेंग के चेयरमैन बोले, देश भर में भ्रमण के बाद इंटीग्रेटेड टाउनशिप को चुना
————————————————————————————–
ग्रेटर नोएडा। आईआईटीजीएनएल (इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड) की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप रोज नए आयाम को छू रही है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस टाउनशिप की गति शक्ति योजना से जोड़कर खुले दिल से सराहना कर चुके हैं। अब बृहस्पतिवार को एक उपलब्धि जुड़ गई है। कंपनी चेनफेंग टेक प्रा. लि. ने भूमिपूजन कर प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी। डेढ़ साल में प्लांट बनाकर उत्पादन शुरू करने की योजना है। यह कंपनी इस प्लांट में करीब 600 करोड़ रुपये निवेश करेगी और 5000 युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।
दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रियल कॉरिडोर (डीएमआईसी) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के संयुक्त उपक्रम इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की तरफ से करीब 750 एकड़  में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाई गई है। इस टाउनशिप में पांच बड़ी कंपनियां जमीन ले चुकी हैं। इनमें हायर इलेक्ट्रॉनिक्स, फॉर्मी मोबाइल, सत्कृति इंफोटेनमेंट, चेनफेंग (एलईडी कंपनी) और जे वर्ल्ड इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। चार कंपनियां प्लांट का निर्माण पहले ही शुरू कर चुकी है। बृहस्पतिवार को चेनफेंग कंपनी ने प्लांट लगाने की शुरुआत कर दी है। यह कंपनी एलईडी स्ट्रीट लाइट के कंपोनेंट बनाएगी। इसका एक प्लांट इकोटेक वन एक्सटेंशन वन में पहले से चल रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व आईआईटीजीएनएल के एमडी नरेंद्र भूषण इस भूमिपूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्लग एंट प्ले इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस यह टाउनशिप देश के चुनिंदा स्मार्ट टाउनशिप में से एक हैं। बुधवार को खुद प्रधानमंत्री इसकी सराहना कर चुके हैं। हर प्लॉट से पाइप के जरिए गार्बेज प्रोसेसिंग प्लांट तक पहुंचेगा और प्रोसेस होकर रिसाइकिल हो सकेगा। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा बीते चार वर्षों में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में 12वें से दूसरे पायदान पर आ गया है। पहले पायदान पर लाने की कोशिश है। नरेंद्र भूषण ने कहा कि यह टाउनशिप जल्द ही एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, मेट्रो लाइन से कनेक्ट होगी। मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट व लॉजिस्टिक हब, नोएडा एयरपोर्ट, डीएफसीसी का ईस्टर्न व वेस्टर्न रेलवे कॉरिडोर और हाइवे से यह जुड़ जाएगी। उन्होंने निवेशकों से टाउनशिप में निवेश का आह्वान किया और एक माह से भी कम समय में ग्रेटर नोएडा में औद्योगिक प्लॉट आवंटित करने के दावे को दोहराया। कार्यक्रम में शामिल चेनफेंग कंपनी के चेयरमैन हि वेंजिऑन ने कहा कि भारत में कई औद्योगिक शहरों के भ्रमण और जानकारी जुटाने के बाद उन्होंने आईआईटीजीएनएल को चुना है। इसकी कनेक्टीविटी व इंफ्रास्ट्रक्चर सबसे बेहतर है। उन्होंने कहा कि भारत बहुत बड़ा बजार है। यहां एलईडी से जुड़े अधिकतर प्रोडक्ट आयात किए जाते हैं। 64 हजार वर्ग मीटर एरिया में बन रहे इस प्लांट में एलईडी लाइट के कंपोनेंट तैयार किए जाएंगे। इससे ग्रीन एनर्जी को भी बढ़ावा मिलेगा। सीईओ ने कंपनी परिसर में पौधरोपण भी किया। इस दौरान ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के महाप्रबंधक एके अरोड़ा, आईआईटीजीएनएल के सचिव पतंजलि दीक्षित, चेनफेंग कंपनी के निदेशक कीर्ति डुंगरवाल व जिनजुआन वी, कंपनी सचिव पुलकित गुप्ता आदि शामिल रहे।

यह भी देखे:-

द्रोण मेले में चार दिवसीय कुश्ती शुरू , आशु घंघोला ने जीती कुश्ती
Monsoon Rains: मानसून की बारिश 26 फीसद हुई कम , मिल रही निराशा
शिक्षक दिवस पर आम आदमी पार्टी ने शिक्षकों के हक़ में आवाज की बुलंद   
शारदा विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी सम्मेलन, 1500 विशेषज्ञों ने की सहभागिता
कैब मैं छूटा विदेशी महिला का पर्स पुलिस ने कराया बरामद
पालतू कुत्ते को घुमाने गई महिला को  3 आवारा कुत्तों ने नोचा
ग्रेटर नोएडा : आरडब्ल्यू महासचिव द्वारा सेक्टर के पार्क में खुली बैठक कर सेक्टर की समस्याओं को जाना ...
ग्रेटर नोएडा : 15 फरवरी को जिला सेवायोजन कार्यालय में होगा रोजगार मेले का आयोजन
पोक्सो एक्ट के आरोपी को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजा
प्रजापति समाज का उत्थान करने के लिए माटी कला बोर्ड कटिबद्ध है: ओ.पी गोला
प्रधान अध्यापिका गीता भाटी को चौधरी सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति ने किया सम्मानित
यमुना प्राधिकरण द्वारा 797 फ्लैटों की योजना लांच की गयी
गौतमबुद्धनगर में विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक
बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने को लेकर जिला प्रशासन कृत संकल्पित : डीएम मनीष कुम...
निकाय चुनाव : मीडियाकर्मी कर सकेंगे कवरेज
सामूहिक विवाह घोटाले का खुलासा करने पर एनबीटी ग्रेनो टीम सम्मानित