श्री धार्मिक रामलीला मंचन : समुद्र में नल नील ने बनाया रामसेतु, वानर सेना ने की लंका पर चढ़ाई
ग्रेटर नोएडा : शहर के सेक्टर पाई -1 स्थित श्री धार्मिक रामलीला मंचन में आज गुरुवार को गोस्वामी सुशील जी महाराज के कुशल निर्देशन में लक्ष्मण मूर्छा, कुंभकरण वध, मेघनाद वध की लीला का मंचन किया गया ।
मंचन के पहले दृश्य में मेघनाथ द्वारा हनुमान जी को बंदी बनाकर रावण के दरबार में लाया जाता है। यहाँ रावण हनुमान संवाद का मंचन किया गया। इस प्रसंग में हनुमान जी रावण से कहते हैं कि अब भी समय आ गया है तुम अपने कुकर्मों के लिए प्रभु श्रीराम से क्षमा मांग लो। वह दया की मूर्ति हैं, निसंदेह तुमको क्षमा कर देंगे। लेकिन रावण अपने अहंकार में क्षमा मांगने से इंकार कर देता है. वहीं रावण दरबार में सभी कहते है कि हनुमान जी को मार दिया जाये लेकिन विभीषण के समझाने पर रावण ने कहा कि इसकी पूँछ पर आग लगा दो । आग लगाने के बाद हनुमान जी एक महल से दूसरे महल पर जाते है और इस तरह पूरी लंका को जला देते है । इससे राक्षस बहुत भयभीत हो जाते हैं । सीता से आज्ञा लेकर एवं चूड़ामणि लेकर हनुमान जी वापस राम जी के पास पहुंचते है ।
अगले दृश्य में श्रीराम द्वारा रामेश्वरम की स्थापना हेतु भगवान शिव की पूजा अर्चना करते दिखाया गया। तत्पश्चाल नल ओर नील द्वारा सेतु बंधन का कार्य प्रारंभ किया जाता है । नल ओर नील द्वारा श्रीराम का नाम लेकर फैंके गए पत्थर समुंदर में डूबते नही है। यह दृश्य देख दर्शक भावविभोर हो जाते हैं।
आज की लीला के मंचन में गोस्वामी सुशील जी महाराज,सुशील नागर, आनंद भाटी अध्यक्ष श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ग्रेटर नोएडा, राजकुमार नागर शेर सिंह भाटी , अजय नागर, इलम सिंह नागर, धीरेंद्र भाटी, जितेंद्र भाटी, ममता तिवारी महासचिव, अजय नगर कोषाध्यक्ष, सुभाष भाटी, महेश शर्मा, शरद बंसल, रकम सिंह भाटी, वीरपाल मावी, प्रदीप पंडित,रोशनी सिंह आदि रामलीला के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।