सफाई के दौरान दो मजदूरों की मौत का मामला, लापरवाही बरतने पर ठेकेदार गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : कोतवाली कासना पुलिस ने केमिकल फैक्ट्री में सफाई के दौरान हुई दो मजदूरों की मौत के मामले में ठेकेदार हेमंत को गिरफ्तार किया है। ठेकेदार हेमंत पर मजदूरों को सेफ्टी किट न देने पर लापरवाही का आरोप लगा है।
नोएडा पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति:
थाना कासना पुलिस द्वारा, भूमिगत केमिकल के टैंक में लापरवाही से बिना किसी सेफ्टी उपकरण के सफाई करवाने के कारण हुयी मृत्यु में नामजद अभियुक्त गिरफ्तार।
आज दिनांक 13/14.10.2021 की रात्रि को थाना कासना पुलिस द्वारा मु0अ0स0 541/2021 धारा 304(ए)/284 भादवि के अंतर्गत अभियुक्त हेमन्त कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सिंघाना (गोपीनाथ मन्दिर के पास बार्ड नम्बर 14) थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राजस्थान वर्तमान निवासी जगदम्बा पेट्रोलियम प्राईवेट लिमटेड कम्पनी प्लाट नम्बर 06 साईट 5 गौतमबुद्धनगर को कासना बस स्टैंड के पास से गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 13.10.2021 को श्री रविन्द्र पुत्र महेश निवासी मसीहागंज बौध्यनगर थाना सीपरी बाजार जिला झांसी वर्तमान पता झुग्गी झोपडी साईट 5 थाना कासना गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना कासना पर अभियुक्त 1. हेमन्त पुत्र रमेश निवासी झुंझुनू राजस्थान 2. सुरेन्द्र गुप्ता के विरूद्ध तहरीर दी कि इनके द्वारा वादी व उसके साथी 1.पंकज पुत्र नन्दु निवासी ग्राम अरबई थाना जमालपुर जिला बांदा 2. रामभेष पुत्र बुधुवां निवास ग्राम चिल्ली थाना जमालपुर जिला बांदा 3. रमेश पुत्र बोंगी निवासी अरवई थाना जमालपुर जिला बाँदा से जगदम्बा पेट्रोलियम प्रा0लि0 साईट 5 में भूमिगत केमिकल के टैंक की लापरवाही से बिना किसी सेफ्टी उपकरण के सफाई करवाई, सफाई करते समय विषैली गैस से सांस अवरोधित हुयी जिससे पंकज व रामभेष बेहोश हो गये, जिन्हें निकालकर कैलाश अस्पताल लाया गया जहाँ पर डाक्टरों द्वारा पंकज व रामभेष को मृत घोषित कर दिया गया जिसके सम्बन्ध में मु0अ0स0 541/2021 धारा 304(।)/284 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर पंजीकृत किया गया था।
अभियुक्त का नाम-
हेमन्त कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी सिंघाना (गोपीनाथ मन्दिर के पास बार्ड नम्बर 14) थाना सिंघाना जिला झुन्झुनू राजस्थान वर्तमान निवासी जगदम्बा पेट्रोलियम प्राईवेट लिमटेड कम्पनी प्लाट नम्बर 06 साईट 5 थाना कासना गौतमबुद्धनगर
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0स0 541/2021 धारा 304(।)/284 भादवि थाना कासना गौतमबुद्धनगर
मीडिया सेल
पुलिस कमिश्ररेट गौतमबुद्धनगर।