महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया – राकेश गर्ग
महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया – राकेश गर्ग
दनकौर (खालिद सैफी): द्रोण गौशाला समिति के प्रबंधक राकेश गर्ग ने कहा कि महाराजा अग्रसेन ने समाज को एक सूत्र में बांधकर राष्ट्रवाद का संदेश दिया।
राकेश गर्ग गुरु द्रोणाचार्य मंदिर प्रांगण में महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में आयोजित महाराजा अग्रसेन शोभायात्रा का नारियल फोड़कर शुभारंभ करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि महाराजा अग्रसेन के बताए रास्ते पर चलकर दिन पर दिन विघटित हो रहे समाज के साथ देश को एकजुट रखने में सहयोगी की भूमिका निभाई जा सकती है। क्योंकि उनके आदर्श आज भी प्रसांगिक है। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा दनकौर के तत्वाधान में आयोजित महाराजा अग्रसेन जी की शोभायात्रा मंगलवार की रात युवा अग्रवाल समिति एवं नव दुर्गा मंडल सदस्यों के सहयोग से डीजे और बैंड बाजों की धुन के साथ महाराजा अग्रसेन, गणेश जी, महाराणा प्रताप, लक्ष्मी एवं महाकाली शोभायात्रा पुलिस प्रबंध के बीच नगर के मुख्य मार्गों से अग्रसेन शोभायात्रा शांति एवं सद्भाव पूर्ण माहौल में सुसज्जित तरीके से निकाली गई। महाराजा अग्रसेन की आकर्षक भूमिका संदीप गर्ग ने निभाई।शोभायात्रा के दौरान नंद किशोर गर्ग, राजेंद्र बंसल, महिपाल गर्ग, संदीप जैन, हिमांशु तायल, शिवा जैन, वैभव मित्तल, ऋषभ जैन, विनय गोयल, शैलेंद्र गोविंल, मनीष मित्तल, विभोर तायल, कमल गोयल, ध्रुव गर्ग, आयुष जैन, कैलाश शर्मा, मुकेश जैन, रोहित चौकड़ात, आलोक गोयल, विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।