श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला मंचन : धूमधाम से निकाली गयी राम बारात

नोएडा : श्रीराम मित्र मंडल सेक्टर-62 द्वारा भगवान श्रीराम की बारात शोभा यात्रा रविवार को सेक्टर 20 के हनुमान मंदिर से संजय शर्मा प्रबंध निदेशक टाइम्स न्यूज के संयोजन मे बड़े धूमधाम से निकाली गयी । जय श्री राम के नारों के उद्घोष से प्रारंभ हुई । सेक्टर 20 से निकली भगवन श्रीरामकी बारात में शहर के सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर सामाजिक समन्वय की अनूठी मिसाल पेश की ।

सैकङों की संख्या में मौजूद लोगों नेजय श्रीराम के नारे लगाकर वातावरण को राममय कर दिया । बेंड बाजा व् रथों के साथ निकली राम बारात का जगह जगह फूल मालाओं के साथभव्य स्वागत किया गया । गणेश जी ,दशरथ जी ,राम लक्ष्मण ,भरत शत्रुघ्न ,वशिष्ठ जी एव राजा अपने अपने रथों एव घोड़ों पर सवार होकरनिकले । सेक्टर 20 से बारात सेक्टर 26 पहुंची जहाँ पर अशोक चौहान ने स्वागत किया । इसके बाद डीएम चौक ,सेक्टर 19 ,हरौला ,सेक्टर 9 पहुंची जहाँ पर अध्यक्ष डीपी गोयल एवं मुकेश गुप्ता द्वारा स्वागत किया गया। सेक्टर 22 में रविंद्र चौधरी ने स्वागत किया । सेक्टर 55 में गजेंद्रबंसल,विजय भारद्वाज़, श्रीकांत बंसल,सेक्टर 57 , लेबर चौक पर पूनम गोयल अध्यक्ष साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी एकता समिति ने स्वागतकिया । तत्पश्चात बारात रामलीला मैदान सेक्टर-62 में पहुंची जहाँ पर बारातियों का स्वागत राजा जनक जी द्वारा किया गया । इसके उपरांतचार मंडपों में श्री राम जानकी सहित चारों भाइयों का विधि विधान से विवाह संपन्न होता है ।

विवाह के पश्चात राजा जनक से अयोध्या नगरीवापस जाने की आज्ञा माँगने पर राजा जनक की आखों से अश्रु छलक पड़ते हैं । इस वर्ष विशेष तोर पर जानकी विदाई का मार्मिक मंचन कियागया जिसमे जानकी विदाई के समय राजा जनक की हृदय वय्था का मार्मिक मंचन किया गया जिसमे दिखाया गया की पुत्री की विदाई के वक्तएक पिता की हृदय वय्था कैसी होती है जिसे देख कर रामलीला मंचन स्थल मौजूद हर दर्शक की आखों मे अश्रु छलकने लगे। इसी के साथ चौथेदिन की रामलीला मंचन का समापन होता है। श्रीराम मित्र मंडल के मीडिया प्रबंधक चंद्रप्रकाश गौड़ ने बताया 25 सितंबर को मन्थरा कैकेयी संवाद,दशरथ कैकेयी संवाद ,राम वन गमन आदि प्रसंगों का मंचन किया जायेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव मुन्ना कुमारशर्मा, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग, सतनारायण गोयल, अनिल गोयल, रविंद्र चौधरी, मीडिया प्रभारी मुकेश गोयल ,अशोक चौहान , प्रशांत झा,सलाहकार मनोज शर्मा, सह-सलाहकार मुकेश गुप्ता, मीडिया प्रबंधक चंद्रप्रकाश गौड़, अरविंद मिश्रा ,जे0एम0 गुप्ता, श्रीकांत बंसल, गजेंद्र बंसल,विजय भारद्वाज, यशवीर त्यागी, जे0पी0 मंडल,अर्जुन प्रजापति, तरुण राज, पूनम गोयल , पवन गौतम , विनोद नामदेव ,सोनू यादव,पवनगोयल, रामरूप गोयल, ओ0पी0 गोयल पवन गौतम, मो० तसलीम, सुमित्रा ठाकुर, दिनेश गौड़, सहित श्रीराम मित्र मण्डल के पदाधिकारी व शहरके गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यह भी देखे:-

श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला मंचन : रावण का अहंकार दूर करने अंगद ने लंका दरबार में जमाया पैर
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला : लंका में अंगद ने जमाया पैर, असुरों के छूटे पसीने
श्री रामलीला कमेटी साईट 4 ग्रेटर नोएडा ने मनाया गांधी जयंती, प्लास्टिक छोड़ने का प्रण लिया गया
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला : दूल्हा बने प्रभु श्री राम, लोगों ने की पुष्पवर्षा
श्री राममित्र मण्डल रामलीला, राजा जनक ने चलाया हल, सीता का हुआ जन्म, भाव विभोर हुए दर्शक
श्री रामलीला कमेटी साईट - 4 के मंचन में सैकड़ों लोगों ने ली स्वच्छता की शपथ
आदर्श रामलीला सूरजपुर में शिव धनुष तोड़कर भगवान राम ने रचाया माता सीता से विवाह
श्री रमलीला साईट 4 : रामेश्वरम में सेतु बांध , प्रभु राम ने वानर सेना के साथ की लंका पर चढ़ाई
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई में सजा रावण का दरबार
श्री धार्मिक रामलीला मंचन : प्रभु श्रीराम का पांव पखारने के बाद केवट ने पार कराई नदी
आदर्श रामलीला कमेटी सूरजपुर ने निकाली शोभायात्रा, कल 29 सितम्बर से रामलीला मंचन
श्री धार्मिक रामलीला पाई सम्पूर्ण रामलीला मंचन - भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दु...
श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : रावण दहन कर असत्य पर सत्य की जीत का दिया गया संदेश
श्री राम मित्रमंडल रामलीला नोएडा : नारद मोह मंचन देख भावविभोर हुए दर्शक
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला मंचन : रावण दरबार पहुंची शूर्पणखा ने किया विलाप
श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला :  राम जन्म से अयोध्या मे खुशी की लहर