CNG, PNG हुई महंगी, अक्टूबर महीने में दूसरी बार बढ़ी कीमते
नई दिल्ली। इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने दिल्ली और सीमावर्ती नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम सहित अन्य शहरों में Compressed Natural Gas (CNG) और Piped Natural Gas (PNG) के रेट में एक बार फिर इजाफे की घोषणा की है। नई दरें 13 अक्टूबर के सुबह छह बजे से प्रभावी हो गई हैं। एक पखवाड़े के भीतर दूसरी बार IGL ने रेट में यह वृद्धि की है। इस बढ़ोत्तरी से पेट्रोल, डीजल की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों से पहले से हलकान लोगों को बड़ा झटका लगा है।
गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी ने कहा है कि इस वृद्धि के बाद दिल्ली में CNG का नया रेट 49.76 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया है। वहीं, PNG की कीमतें 35.11 रुपये प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (SCM) हो गई हैं। IGL द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में PNG का नया रेट 34.86 रुपये प्रति SCM हो गया है। वहीं, इन शहरों में CNG की नई दरें 56.02 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं।
अन्य शहरों में CNG की नई कीमतेंः
- गुरुग्राम: 58.20 रुपये प्रति किलोग्राम
- रेवाड़ी: 58.90 रुपये प्रति किलोग्राम
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 63.28 रुपये प्रति किलोग्राम
- करनाल और कैथल: 57.10 रुपये प्रति किलोग्राम
- अजमेर, पाली और राजसामंद: 65.02 रुपये प्रति किलोग्राम
- कानपुर, फतेहपुर और हमीरपुर: 66.54 रुपये प्रति किलोग्राम
दूसरे शहरों में PNG की नई दरेंः
- गुरुग्राम: 33.31 रुपये प्रति SCM
- रेवाड़ी और करनाल: 33.92 रुपये प्रति SCM
- मुजफ्फरनगर, मेरठ और शामली: 38.37 रुपये प्रति SCM
इन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने एक ट्वीट में कहा है कि PNG कस्टमर्स IGL Connect Mobile App पर सेल्फ बिलिंग ऑप्शन को चुनकर 15 रुपये का इंस्टेंटिव प्राप्त कर सकते हैं।
With effect from 13th October 2021, the PNG price in Noida, Greater Noida & Ghaziabad would be Rs.34.86/- per SCM.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021
With effect from 13th October 2021, the PNG price in NCT of Delhi would be Rs.35.11/- per SCM.
— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) October 12, 2021