जम्मू-कश्मीर समेत देश के कई हिस्सों में आतंकी वारदात में शामिल रहा है पाक आतंकी अशरफ
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी मुहम्मद अशरफ को लेकर दिल्ली पुलिस ने कई बड़े दावे किए हैं। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कल एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद असरफ को गिरफ्तार किया था। वह भारतीय पहचान का उपयोग करते हुए एक दशक से अधिक समय से भारत में हैं। प्रारंभिक जांच में स्लीपर सेल के रूप में उनकी संलिप्तता का पता चला, जो विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। पुलिस की मानें तो वह जम्मू कश्मीर समेत देशभर में कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
हाल ही में अशरफ को किसी आतंकी गतिविधि को अंजाम देने का काम सौंपा गया था, लेकिन उस जगह का उल्लेख नहीं किया गया था। अशरफ को पाकिस्तान आइएसआइ द्वारा प्रशिक्षित किया गया है। पुलिस का कहना हैे कि हम उसके अन्य सहयोगियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं।
बता दें कि आतंकी हमले की बड़ी साजिश रच रहे पाकिस्तानी आतंकी को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने सोमवार रात को लक्ष्मीनगर के रमेश पार्क से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान मुहम्मद अशरफ उर्फ अली के रूप में की गई है।