नेफोवा – होम बायर्स ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन, जानिए बायर्स का दर्द
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेनो वेस्ट गोलचक्कर पर विभिन्न प्रोजेक्ट्स के होम बायर्स ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में Amrapali projects GRENO WEST, Golf homes, Dream Valley, Centurian Park, Verona Heights projects के बायर्स शामिल हुए। रैली में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हुए। आम्रपाली होम के बायर्स टी.के त्रिपाठी, दीपक पारिख, मनोज झा , एस.पी मित्तल, दीपांकर कुमार आदि शमिल हुए।
इस विरोध प्रदर्शन में IRIDIA Project नोएडा सेक्टर – 86 क होम बायर्स भी शामिल हुए। बायर्स ने सीएम योगी से मांग की है नोएडा प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य रोकवा दिया है उसे शुरू करवाया जाये।
सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा गया ज्ञापन —