जहांगीर रामलीला : धूमधाम के साथ निकाली गयी राम बरात, पुष्पवर्षा कर किया बरात का स्वागत
ग्रेटर नोएडा : जहांगीरपुर कस्बे में चल रही रामलीला श्री रामायण मेला समिति के तत्वधान में शनिवार की शाम 7 बजे से धूमधाम से रामजी की बरात निकाली गयी।
कस्बे के रामलीला मैदान से निकाली गयी। भगवान श्री पुरषोत्तम राम की बरात को देखने के लिए कस्बा क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी भीड़ उमड़ी। जन सांस्कृतिक परिषद द्वारा भगवान श्री पुरषोत्तम राम बरात में आए अतिथियों का स्वागत किया गया।
राम बरात का उदघाटन मुख्य अतिथि जयप्रकाश शर्मा आढ़ती और विजेंद्र सिंह विधायक खुर्जा ने फीता काटकर किया। इसके बाद भगवान श्री राम लक्ष्मण की आरती करते हुए राम बरात प्रारम्भ हुई श्री रामायण मेला समिति के समस्त पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथिओ को माला पहनाकर स्वागत किया।
राम बरात में राजा दशरथ,विस्वा मित्र,भरत शत्रुध्न सहित लगभग आधा दर्जन से अधिक मनमोहक झांकियां थी।इस के आलावा मशहूर रवि बैंड सुंदर सुंदर डीजे सुंदर सुंदर झांकी द्वारा भगवान श्री राम बरात निकाली गयी रामलीला प्रागण से प्रारंभ हुई और खुर्जा जेवर रोड,मेंन मार्किट,कुम्हारान,पुराना डाकखाना,बहोरान,सुनारान,व्यपरियांन,मेंन बाजार,लिख्खी लाठा,जाटवान, ब्राह्मण पूवईया मौहल्ले से भृमण होते हुए पूरे कस्बे की परिक्रमा करने के बाद बापस रामलीला मैदान में लौटकर संपन्न हई।कस्बे में कई स्थानों पर राम बारात का भव्य स्वागत किया गया और श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा की इस दौरान डी जे और बैंड बाजो की धुनों पर बज रहे भक्तिमय भजनों पर श्रद्धालु भक्त झूमते नजर आये इस मौके पर श्री रामायण मेला समिति के पदाधिकारी एवम् समस्त क्षेत्रवासी उपस्थित रहे । — REPORT: विनय शर्मा