ग्रेटर नोएडा : जलाधिकार फाउंडेशन ने जल वन्दन कार्यक्रम किया आयोजित ,
संयोजक Dr. Suresh nagar जी द्वारा जलाधिकार फाउंडेशन गाँव मिलक लच्छी एवम चेरी काउंटी के निवासियों ने चेरी काउंटी के निकट स्थित तालाब में जल संरक्षण के उपरांत एक जल वन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जिसमे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अनेक सोइटियों से अनेक नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सचिव श्री कैलाश बोदुका जी ने जलाधिकार फाउंडेशन के क्रिया कलापों एवम लक्ष्यों के बारे में बताया। मुख्य अतिथि श्री गोपाल कृष्ण जी अग्रवाल ने बताया कि जल एक प्राकृतिक साधन है और उसका व्यापार कभी भी नहीं होना चाहिए। उन्होंने लोगों से संकल्प भी दिलवाया कि हम कभी भी जल का दुरुपयोग नहीँ करेंगे एवम जल को सदैव ही संरक्षित करेंगे। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. सुरेश नागर जी ने किया। कार्यक्रम में आये हुए लोगों में से श्री अरविंद कुमार, प्रदीप बेदी एवम अन्य ने भी अपने सुझाव रखे। अंत मे पंडितजी द्वारा विधिवत जल का वन्दन एवम पूजन कार्यक्रम हुआ और उपस्थित मेहमानों को फल का प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में राज कुमार जी, नितिन शर्मा, Devaraj nagar ,रवि ,सुमित ,Pankaj nagar, rohit अभिषेक कुमार, सुनील सचदेव, ज्ञान सिंह, सजल गुप्ता, मनीष त्रिपाठी, नवल किशोर, सुमित बैसोया, हिमांशु सुखवाल, हरेंद्र सिंह राहुल गर्ग एवम चेरी के अनेक वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।