यूपी: माध्यमिक विद्यालय खुलने का नियम बदला, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश
माध्यमिक विद्यालयों के संचालन के संबंध में अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की ओर से दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों को एक पाली में और अधिक संख्या वाले विद्यालयों को दो पाली में संचालित किया जा सकता है। कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यालयों में सामाजिक दूरी का पालन सुनिश्चित करना होगा।
अभी तक दो पालियों में चल रहे थे स्कूल
मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. मुकेश अग्रवाल ने बताया कि अभी तक कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक विद्यालयों को दो पाली में सुबह 08:00 से दोपहर 12:00 बजे तक और दोपहर 12:30 से शाम 04:30 बजे तक खोले जाने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए थे। अब कोरोना संक्रमण दर नियंत्रित होने से छात्रहित में शासन स्तर से निर्णय लिया गया कि प्रदेश के सभी बोर्ड के कक्षा नौ से 12 तक के माध्यमिक विद्यालयों को स्थानीय परिस्थितियों, विद्यालय भवन, शिक्षण कक्षों के आकार और उपलब्ध संसाधनों का आंकलन करते हुए विद्यालयवार योजना बनाकर पठन-पाठन के लिए खोला जाना है।
एक ही पाल में हो सकेंगे संचालित
जिन विद्यालयों में छात्र संख्या कम है और विद्यार्थियों को सामाजिक दूरी का पालन कराया जा सकता है, उसे एक पाली में सुबह 09:00 से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित किया जाना है। जिसमें संख्या अधिक है, उनमें कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराना संभव नहीं है, इसमें यथावत दो पाली में कक्षाओं का संचालन करना है।