बसपा पहली बार करने जा रही नया प्रयोग, यूपी चुनाव जीतने के लिए मायावती की यह है प्लानिंग

यूपी की राजनीति में अलग राह चलने वाली बहुजन समाजपार्टी भी अब अन्य राजनीतिक पार्टियों की राह पर चलने जा रही है। पहली बार 31 सालों में बसपा बदली नजर आ रही है। चुनावी लाभ लेने के लिए लोक लुभावने वायदे कर रही है। किसी समय तिलक तराजू और तालवार…का नारा देने वाली बसपा अब सर्वसमाज की बातें कर रही है। भाजपा की तरह सत्ता में आने पर धार्मिक एजेंडे को भी धार देने की बात कर रही है। इसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसपा अपना मूल रंग-ढंग बदलती नज़र आ रही है।

सोशल मीडिया का सहारा

अमूमन मीडिया से दूरी बनाए रखने और समय-समय पर उसे कोसने वाली बसपा अब सोशल मीडिया का सहारा ले रही है। मायावती हर मुद्दे पर अब ट्वीट कर अपनी बात कह रही हैं। इतना ही नहीं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सदस्य सतीश चंद्र मिश्र बकायदे पीआर एजेंसी लगाए हुए हैं। यह सब दर्शाता है कि बसपा अपने को बदल रही है। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके पीछे क्या मकसद है।

कर रही हैं स्थिति साफ

बसपा अमूमन घोषणा पत्र नहीं जारी करती है और न ही यह बताती है कि वह सत्ता में आने पर क्या करेगी, लेकिन इस बार मायावती यह साफ कर रही हैं कि वह क्या करेंगी। प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी के समापन पर सभी संस्कृत स्कूलों को सरकारी सुविधाएं देने, वित्तविहीन शिक्षकों के लिए आयोग बनाने और तीनों कृषि कानूनों के अमल पर रोक लगाने का वादा तो किया ही साथ में यह भी साफ कर दिया कि अब वो सत्ता में आने पर स्मारक, पार्क व संग्रहालय नहीं बनवाएंगी यह भी साफ कर दिया और यह भी कह दिया कि अयोध्या, काशी व मथुरा का विकास कराएंगी।

हर वर्ग के लिए घोषणाएं

मायावती इस बार सभी वर्गों को ध्यान में रख कर चुनावी वायदे कर रही हैं। सभी वर्गों को खुश करने का प्रयास कर रही हैं जहां से उन्हें वोट मिल सकता है। युवाओं को रोजगार देने की बात कर रही हैं तो कर्मियों की मांगों को पूरा करने के लिए आयोग बनाने की बात कर रही हैं। किसानों के हितों की बात कर रही हैं, तो सिखों को भी खुश करने के लिए वायदे कर रही हैं। ब्राह्मण, मुस्लिम, महिला, मजदूर के लिए उनकी पोटली में इस बार कुछ न कुछ है। सभी वर्गों को इस बार कुछ न कुछ देने की बात कर रही हैं।

यह भी देखे:-

आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी में में जी जान से जुट जाएं सपा कार्यकर्ता : अतुल प्रधान
'बाजार जाएं तो थैला लेकर जाएं, पॉलिथीन को न कहें’
रोल बॉल व स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता 2024 में जिले के इन खिलाड़ियों ने लहराया परचम
नाले पर बना पुल दे रहा है मौत को दावत, पढें पूरी खबर
ग्यारह वर्षीय बच्ची से बाल श्रम करवाने का मामला: मकान मालिक, मां, मौसी और मौसा के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जी.एल बजाज में कोरियन वेव कंसर्ट का आयोजन
45 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, चकमा देने के लिए ये हथकंडा अपनाया, पढ़ें पूरी खबर
स्कूल के टॉपर छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
बनारस के सम्पूर्णानंद स्टेडियम का नाम बदलने पर कांग्रेस का कड़ा विरोध, राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा
नोवरा की पहल पर रोहिल्लापुर बारात घर का जल्द होगा जीर्णोद्धार, डीजीएम विजय रावल ने दी मंजूरी
प्लाज्मा थेरेपी से हाइपरएक्यूट लिवर फेलियर से जूझ रही महिला की जान बची, फोर्टिस ग्रेटर नोएडा में सफल...
2023 की समाप्ति से पहले होंगे रामलला के भव्य दर्शन ,समय सीमा तय
नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को सराहनीय कार्य के लिए मिला गृह मंत्रालय का उत्कृष्ट सेवा पदक
Corona Vaccine: बाजार में टीके की दो डोज की कीमत 1000 रुपये से अधिक होने के आसार, उप्र में मुफ्त लगे...
पीएम के जन्मदिवस पर राजनगर भाजयुमो की तरफ से होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
किसान बेरोजगार सभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने ओप्पो कम्पनी का घेराव किया