सनातन धर्म रामलीला समिति रामलीला में निषाद मिलन लीला का मंचन

नोएडा : आज रत्नाकर ड्रामेटिक आर्ट प्रोडक्शन द्वारा आज सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वाधान में मंच पर सर्वप्रथम श्री राम जी का अपने मित्र निषाद से मिलन उसके उपरांत राम जी सुमंत को शीघ्र अतिशीघ्र प्रस्थान के लिए कहते है। केवट प्रसंग, भरत कैकई संवाद एवं भरत मिलाप की लीला का मंचन होगा।

आज की लीला में सर्वप्रथम श्री राम जी का भीलों के राजा निषादराज से मिलन । तत्पश्चात राम जी गंगा नदी के तट की और बढ़ते है जहा उनकी भेट केवट से होती है, जब राम जी केवट को नदी पार करवाने के लिए कहते है तो केवट उनको यह कहते हुए मना करता है कि अरे प्रभु सुना है की आपके चरण कमल के छूने से पत्थर की शिला औरत बन गई थी । ई तो हमारी कठिया की नाव है अगर ई भी औरत बन गई तो फिर केवट प्रभु के चरणो को धोकर उन्हें आदर सहित नाव में बैठात है और गंगा नदी पार करवाते है। रामजी केवट को आशीर्वाद देते है और आगे बढ़ते है अगले दृष्य में भरत अपने ननिहाल से वापस अयोध्या आते है जहा वहा के लोग उन्हें घृणा भाव से देखते है भरत कैकई के पास जाते है और इसका कारण पूछते है कैकई भरत को सारी बाते बता देती है भरत अति क्रोधित हो जाते है और कहते है भरत तुझे घृणा अति भारी नही है माता तू मेरी तू है सघन अत्याचारी अत्याचार की अग्नि में सर्वस्य ही जलाया है । तेरी कोख से जन्म लेकर मैने पाप कमाया है ।

ये सब सुनकर कैकई को अपनी करनी पर बहुत पछतावा होता है और वे रोने लग जाती है । भरत माता कौशल्या और सुमित्रा से मिलते है और वषिष्ठ ऋषि से मिलकर चित्रकूट से श्री राम को वापस लाने की योजना बनाते है भरत पूरी प्रजा के साथ चित्रकूट की और बढ़ते है और श्री राम जी के समक्ष पहुंचते है सभी लोग उनसे मिलते है तत्पश्चात वशिष्ठ जी राम, भरत सबकी बातें सुनते है और निर्णय लेते हुए कहते है धर्म और न्याय से मैने यह विचारा है राम अब वन में अवध भरत का किनारा है ।
भरत श्री राम से उनकी खड़ाऊ मांगते है और कहते है मैं इन्हें अवध के सिंहासन पर सजाऊंगा।

भरत बहुत ही दुखी हो जाते है । राम के अनुराग में भरत अब त्यागी बना वास महलों में करेगा किंतु सन्यासी बना। आज की लीला यही समाप्त हो जाएगी।
इस कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अतुल मित्तल, राजेष भारद्वाज, एन. के. अग्रवाल, पंखुडी पाठक, अनिल यादव, अनुज गुप्ता, आलोक वत्स, डा. टी.एन. गोविल, अध्यक्ष टी.एन. चौरसिया, कोषाध्यक्ष अल्पेष गर्ग, मित्रा शर्मा, प्रताप मेहता, देवेन्द्र गंगल, विपिन बंसल, प्रमोद रंगा आदि काफी संख्या में उपस्थित रहे।

यह भी देखे:-

श्रीराम मित्र मण्डल राम लीला मंचन : शिव धनुष तोड़ सिया के हुए राम
पूर्व सिंचाई राज्य मंत्री नवाब सिंह नागर ने चौथे दिन के रामलीला मंचन श्री रामलीला साइट 4 का किया उद...
श्री राम मित्रमंडल रामलीला मंचन : रावण, कुम्भकरण और मेघनाद सहित भ्रष्टाचार एवं सनातन धर्म विरोधियों ...
श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई , नारद मोह लीला देख दर्शक हुए मन्त्रमुग्ध
श्री राम ने किया अहिल्या उद्धार पैर का स्पर्श पाकर शिला भी बन गई महिला
कवि सम्मलेन के साथ आज शाम दशहरा महोत्सव का होगा आगाज
दादरी रामलीला, अहिल्या उद्धार का मंचन देख दर्शक हुए भावविभोर
भक्ति संगीत नृत्य प्रतियोगिता के साथ विजय महोत्सव 2022 का आगाज
श्री आदर्श रामलीला सूरजपुर : अंगद का पैर नहीं डिगा पाया रावण, दर्शक हुए खुश
श्री रामलीला कमेटी साईट 4 : सीता के वियोग में वन-वन भटके श्रीराम, खग-मृग से पूछा पता
29 सितम्बर से नए साउंड ट्रैक पर धार्मिक रामलीला सेक्टर - पाई का होगा मंचन
साईट 4 रामलीला में आज होगा अद्भुत मंचन , देखने जरुर जाएं
श्रीराम मित्र मण्डल नोएडा रामलीला मंचन का गणेशवंदना के साथ हुआ शुभारंम्भ
श्रीराम मित्र मंडल रामलीला मंचन नोएडा : आकाश मार्ग से हुआ सीता हरण, 150 फुट की उँचाई से दृश्य का क...
श्री आदर्श रामलीला : रावण दहन व दशहरा मेला देखने उमड़ी भीड़, सांसद डॉ. महेश शर्मा रहे मुख्य अतिथी
श्रीराम मित्र मण्डल रामलीला : राम जन्म से अयोध्या मे खुशी की लहर