11 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए ग्राम अट्टा गुजरान, व गुनपुरा में किसानों से जनसंपर्क किया
11 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत के लिए ग्राम अट्टा गुजरान, व गुनपुरा में किसानों से जनसंपर्क किया
दनकौर(खालिद सैफी): शनिवार को किसान एकता संघ की बैठक 11 अक्टूबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए गुनपूरा व ग्राम में अट्टा गुजरान मे ओमवीर प्रधान के आवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई संगठन के पदाधिकारियों ने किसानों से जगह-जगह जनसंपर्क किया राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद सेक्रेटरी ने बताया 11 अक्टूबर को ग्राम अट्टा गुजरान के शिव मंदिर पर महापंचायत होगी जिसमें आसपास के किसान मौजूद होंगे ग्राम अट्टा गुजरान गुनपुरा, औरंगपुर का मेन रास्ता जो जीपी द्वारा बंद कर दिया गया था उस रास्ते को खुलवाएंगे किसानों की 64.7% अतिरिक्त प्रतिकर , 10%विकसित भूखण्ड ,आबादी निस्तारण , क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार , बिजली , आदि समस्याओं को लेकर संगठन महापंचायत करेगा।इस मौके पर थानसिंह मुखिया, देवेंद्र नागर, सतीश कनारसी, बले नागर,ओमवीर प्रधान, मनीष नागर, विजयपाल नागर,विक्रम नागर, सुंदर नागर, जोगेंद्र नागर, ओमकार आदि लोग मौजूद रहे